22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू व नीतीश कांग्रेस के एजेंट : सुशील मोदी

मोतिहारीः पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी देश की आवाज बन गये हैं. नीतीश ने गंठबंधन तोड़ कर भाजपा के साथ ही नहीं बल्कि सूबे के 11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. देश-दुनिया में बिहार की चर्चा अब विकास के लिए नहीं बल्कि बोध गया में आतंकी हमला, रक्सौल […]

मोतिहारीः पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी देश की आवाज बन गये हैं. नीतीश ने गंठबंधन तोड़ कर भाजपा के साथ ही नहीं बल्कि सूबे के 11 करोड़ जनता के साथ विश्वासघात किया है. देश-दुनिया में बिहार की चर्चा अब विकास के लिए नहीं बल्कि बोध गया में आतंकी हमला, रक्सौल से आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी, बगहा गोली कांड व मशरक में मध्याह्न् भोजन खाने से स्कूली बच्चों की हुई मौत को लेकर है. वे शहर स्थित नगर भवन में जिला भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बना तो चंपारण में महात्मा गांधी के नाम पर केविवि होगा. नीतीश व लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों कांग्रेस के एजेंट हैं. अगर लोक सभा के चुनाव में जदयू व राजद को सीटें मिली तो केंद्र में राहुल की सरकार बनाने में दोनों पार्टी निश्चित तौर पर सहयोग करेंगी. अब फैसला आपके हाथ में है. आजादी के 65 वर्ष बाद देश में पहला नेता नरेंद्र मोदी है, जिसके पक्ष में देश की सारी जनता हुंकार भर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्य सभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को भारत माता का सपूत मानती है,

जबकि नीतीश बिहार के मुसलमानों को आतंकवाद से जोड़ने का काम कर रहे है. चीन की सेना भारत सीमाओं में घुसपैठ कर चुकी है, तो पाकिस्तानी सैनिक बॉर्डर भारतीय सैनिकों का सर काट रही है और यूपीए सरकार ठिठकी लगायी हुई है. अगर भारत में आतंकी गतिविधियों को रोकना है तो नरेंद्र मोदी के हाथ में देश का बागडोर सौंपना होगा. सांसद शाहनवाज हुसैन ने चंपारण की धरती को देश भक्तों की सरजमीं बतायी. कहा कि वह इस मुल्क से मोहब्बत करने वाले सच्चे मुसलमान हैं. कुछ विरोधी भाजपा को सांप्रदायिक बता कर अपनी रोटी सेक रहे हैं.

भाजपा सांप्रदायिक पार्टी होती तो वाजपेयी की सरकार में एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रपति नहीं होते. अटल बिहारी प्रधानमंत्री थे तो अकलियतों को पासपोर्ट की सुविधा मिली. गुजरात दंगा में मोदी को बदनाम कर रही नीतीश सरकार भी कम दोषी नहीं है. कार्यक्रम को भाजपा के कई राष्ट्रीय व प्रदेश से आये नेताओं ने संबोधित किया. सम्मेलन में जदयू का भाजपा के साथ विश्वासघात के विरोध में जनाक्रोश साफ झलक रहा था. नेताओं ने लोगों से 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में आने का न्योता दिया. कहा कि चंपारण जब जागता है तो सारा देश जग उठता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें