पचपकड़ी के देवापुर से अवैध राइफल के साथ एक गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस ने पचपकड़ी के देवापुर गांव से अवैध देसी राइफल के साथ मोख्तार राय को गिरफ्तार कर लिया़ उसके पास से राइफल के साथ एक कारतूस भी बरामद हुआ है़ वह ढाका के भंडार गांव का रहने वाला है़ देवापुर में परिवार के साथ नवासा पर रहता है़ एसपी सुनील कुमार ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:06 PM
मोतिहारी : पुलिस ने पचपकड़ी के देवापुर गांव से अवैध देसी राइफल के साथ मोख्तार राय को गिरफ्तार कर लिया़ उसके पास से राइफल के साथ एक कारतूस भी बरामद हुआ है़ वह ढाका के भंडार गांव का रहने वाला है़ देवापुर में परिवार के साथ नवासा पर रहता है़ एसपी सुनील कुमार ने बताया कि मोख्तार का पड़ोसी महेंद्र झा व मेघन राय से जमीन विवाद चल रहा है़
शुक्रवार को दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मोख्तार रात में शराब के नशे में धुत होकर राइफल लेकर दोनों की हत्या करने के लिए गांव में घूम रहा था़ हथियार के साथ शराब के नशे में घूमते देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया़ इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना को दी, जिसके बाद पचपकड़ी थानाध्यक्ष दीवाकर काजी ने दलबल के साथ पहुंच कर हथियार के साथ मोख्तार को गिरफ्तार कर लिया़ एसपी ने बताया कि मोख्तार ने खुलासा किया है कि वर्ष 1993 से अपने पास अवैध राइफल रखा है़ उसके पास राइफल व कारतूस कहा से आया, इसकी पड़ताल की जा रही है़ उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर मोख्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
क्या है विवाद
मोख्तार के घर के सामने सरकारी जमीन है़ उसने जमीन पर मिट्टी भर दिया़ पड़ोसी महेंद्र झा व मेघन राय मिट्टी भरे जमीन पर गड्ढा खोद पानी गिराने लग़े मोख्तार ने इसका विरोध किया. दोनों में विवाद गहरा गया़ थानाध्यक्ष दीवाकर काजी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मोख्तार दोनों की हत्या के नीयत से हथियार लेकर गांव में घूम रहा था़

Next Article

Exit mobile version