अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, तैयारी पूरी

मोतिहारी : योग समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रात: पांच बजे एमएस कॉलेज के मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित है़ कार्यक्रम का उद्घाटन परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र करेंग़े साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंग़े कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM
मोतिहारी : योग समिति के तत्वावधान में रविवार को प्रात: पांच बजे एमएस कॉलेज के मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित है़ कार्यक्रम का उद्घाटन परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र करेंग़े साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंग़े
कार्यक्रम में पतंजलि योग पीठ, गायत्री परिवार, नेहरू युवा केंद्र, संघ परिवार, शहर के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व आम जनता की सहभागिता होगी़ साथ ही एनसीसी के कैडेट्स भी भाग लेंग़े योग का संदेश घर-घर तक जाये, इसके लिए विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता जनसंपर्क में लगे हुए है़
कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ कार्यक्रम को सफ ल बनाने में किरण शर्मा, सुशील कुमार पांडेय, कृष्णा कुमार, संजय श्रीवास्तव, डॉ धनंजय रौशन, वेद प्रकाश, डॉ नयनार वासव, मंजू वर्मा, रूकिमणी मिश्र, प्रो राजेश सिन्हा, ललन पासवान, रामायण शर्मा, बच्चा बिहारी सिंह, अशोक पांडेय, संजीव में लगे हैं.