दस राउंड गोली चली आठ जख्मी
सिकरहना/ढाका, मोतिहारीः ढाका प्रखंड के बरेवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच पहले जमकर ईंट-पत्थर चले, फिर गोली बारी भी हुई. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. अख्तरी बेगम व जुनैद को गोली लगी है. चिंताजनक स्थिति में जुनैद को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. ईंट-पत्थर से मुहम्मद तबरेज, शहनाज […]
सिकरहना/ढाका, मोतिहारीः ढाका प्रखंड के बरेवा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच पहले जमकर ईंट-पत्थर चले, फिर गोली बारी भी हुई. इसमें आठ लोग जख्मी हो गये. अख्तरी बेगम व जुनैद को गोली लगी है. चिंताजनक स्थिति में जुनैद को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
ईंट-पत्थर से मुहम्मद तबरेज, शहनाज खातून, रोशन आरा, इदन नेशा, इसलामुन नेशा, जमलेशा खातून घायल हुये हैं. सभी को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल बरेवा गांव पहुंचा. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसएसबी के जवानों को बुलाया गया. पुलिस ने पूर्व मुखिया माजिद व नेहाल को हिरासत में ले लिया. आक्रोशित सैकड़ों महिला व पुरुषों ने ढाका पहुंच कर थाना का घेराव किया. इधर ढाका-पचपकड़ी रोड को जाम कर ग्रामीणों ने एसएसबी के सहायक कमांडेंट पंकज कुमार शर्मा को बंधक बना लिया है. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे. वे मजिद व नेहाल को रिहा करने की मांग कर रहे थे.
बताया जाता है, पूर्व मुखिया मजिद व ओसैद के बीच पहले से जमीन विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की सुबह ओसैद का समर्थक मजिद मुखिया के दरवाजे से सटे पान दुकान पर पान खाने आये. इसी बीच मजिद के समर्थकों ने उसे पान की दुकान पर आने से रोक दिया. इसके कुछ देर बाद मजिद व ओसैद के समर्थकों के बीच विवाद शुरू हो गया. दोनों तरफ से ईंट, पत्थर व गोली चलने लगी. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दस राउंड गोली चली है. देर शाम तक ग्रामीण थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
गांव पुलिस छावनी में तब्दील
ढाका थाना पर चिरैया थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह पुलिस जवानों के साथ कैंप कर रहे हैं. ढाका पुलिस व एसएसबी के जवान बरेवा गांव में शांति व्यवस्था बहाल करने में लगे हुए हैं. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.