दुकान में छापा, नकली किताब जब्त

मोतिहारीः जिले में नकली किताबों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ है. नगर पुलिस ने मीना बाजार गांधी चौक स्थित वर्मा पुस्तक भंडार में छापेमारी कर दिल्ली के एस चंदा पब्लिसिंग से प्रकाशित डॉ आरएस अग्रवाल के अंकगणित की नकली किताब बरामद की है. पुलिस ने दुकानदार मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 4:39 AM

मोतिहारीः जिले में नकली किताबों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ है. नगर पुलिस ने मीना बाजार गांधी चौक स्थित वर्मा पुस्तक भंडार में छापेमारी कर दिल्ली के एस चंदा पब्लिसिंग से प्रकाशित डॉ आरएस अग्रवाल के अंकगणित की नकली किताब बरामद की है. पुलिस ने दुकानदार मनोज कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. वह भवानीपुर जिरात मुहल्ला के रहने वाले है.

उनकी दुकान से आरएस अग्रवाल की लिखी गयी अंकगणित की 18 पीस नकली किताब जब्त की गयी है. यह कार्रवाई दिल्ली के एस चंदा पब्लिसिंग प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी राजीव कुमार राघव की शिकायत पर की गयी. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि श्री राघव के लिखित आवेदन पर वर्मा पुस्तक भंडार के मनोज कुमार वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

छापेमारी में दारोगा उमाशंकर सिंह, राजेश प्रसाद, सैयद अख्तर हुसैन सहित पुलिस बल शामिल थे. इधर एस चंदा कंपनी के अधिकारी गाजियाबाद के मसूरी जिला के डासना थाना अंतर्गत देवी मंदिर राजीव पुरम निवासी श्री राघव ने बताया कि नकली किताबों का धंधा करने वाला एक बड़ा रैकेट पटना में काम कर रहा है. धंधेबाज नामी गिरामी लेखकों के किताब को स्कैन व प्रिंट करा कर बाजारों में सप्लाई कर सरकार को लाखों रुपये राजस्व का चुना लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष पटना के गांधी मैदान इलाका में 10 दुकानों पर छापेमारी में करीब 25 लाख की नकली किताब जब्त की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version