जदयू ने चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनायीं
मोतिहारी : परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 37 स्थित पार्टी नेता मनोज पासवान के आवास पर चौपाल का आयोजन किया गया़ विशाल कुमार शाह ने नीतीश कुमार के दस सालों के कार्यकाल में विकास कार्यो की चर्चा जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन के साथ […]
मोतिहारी : परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 37 स्थित पार्टी नेता मनोज पासवान के आवास पर चौपाल का आयोजन किया गया़ विशाल कुमार शाह ने नीतीश कुमार के दस सालों के कार्यकाल में विकास कार्यो की चर्चा जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन के साथ विकास कर कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार बनते ही पूर्व सैनिक को लेकर सैप का गठन किया़ राज्य में कुल बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा के लिए खर्च किया जा रहा है़ सड़कें बनी हैं, बिजली की आपूर्ति में सुधार हुआ है़
मौके पर मिथलेश कुमार सिंह, शहजाद खान, बब्बू श्रीवास्तव, विपिन पटेल, संजीव श्रीवास्तव, कृष्णा कश्यप, लड्ड सिंह, अशोक पटेल, राजेश मिश्र, सुदीश साह, रंजीत शरण, राजेश कुमार, शिवपुजन सहनी, कुणाल कुमार, चंद्रप्रकाश पटेल, विरेंद्र सिंह, प्रयाग साह, राजकुमार सहनी, भोला अंसारी, सलाम आदि उपस्थित थ़े उधर, परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जदयू तकनीकी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जानपुल चौक पर किया गया़ चौपाल में परचा पर चर्चा पर विस्तार से बताया गया़ हर प्रखंड अध्यक्ष को इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने का निर्देश दिया गया़ वहीं लोहार जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी गयी़
मुख्यमंत्री के इस फैसले से प्रभावित होकर ई मुकेश कुमार ने दर्जनों लोहार जाति के समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की़ मौके पर विशाल साह, प्रकाश पटेल, दीपू जायसवाल, राजीव यादव, शिवम कुमार, बसरूद्दीन मियां, राजकुमार, मुकेश कुमार, वृजबिहारी पटेल, मनोज पटेल, जितेंद्र पांडेय, केदार प्रसाद यादव, शिवशंकर सिंह, श्रीकांत प्रसाद, मुकेश जायसवाल, रामउदेश साह, मंजर सुमानी, ई नंदकिशोर दूबे आदि मौजूद थ़े
मधुबन. प्रखंड के भेलवा बुधौलिया, कोइलहरा, गडहिया में विधायक शिवजी राय की उपस्थिति में शनिवार को चौपाल क ा आयोजन हुआ़ विधायक श्री राय ने कहा कि चुनाव का वक्त है़ एनडीए गंठबंधन बिहार की जनता को गुमराह करने में लगी है, जबकि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास और सुशासन का माहौल कायम हुआ है़
मोदी सरकार के 13 माह के कार्यकाल में कालाधन का एक भी रुपया नहीं आया़ इसके अलावे प्रखंड मुख्यालय स्थित अजय केडिया के बगीचे में राजद की एमएलसी प्रत्याशी कलावती देवी के समर्थन में महागंठबंधन के कार्यकर्ता की बैठक हुई़ बैठक में उपस्थित पार्षद प्रत्याशी कलावती देवी ने इस चुनावी समर में कमर कस लेने का आह्वान किया़ कहा कि मोदी सरकार के झूठे सपने दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है़ मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, राजद के किशोरी चौधरी, कृष्णा यादव सहित कई लोग मौजूद थ़े
केसरिया. प्रखंड के गोछी कुशहर, पूर्वी सुंदरापुर, पश्चिमी सुंदरापुर, ताजपुर, रामपुर, नयागांव समेत कई पंचायत के गांवों में चौपाल में चर्चा कार्यक्रम आयोजित की गयी़ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजू ठाकुर ने चौपाल चर्चा शुरू की़ मौके पर महेंद्र राम, बलिंद्र पटेल, सुदामा पटेल, परवेज आलम, कृष्णा यादव, इशादुल हक, बदस्ल हक, शंभु महतो समेत कई जदयू नेता शामिल थ़े
जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम 24 जून से शुरू किया गया, जो 28 जून तक चलेगी़ प्रखंड के सभी गांवों में घूम-घूम कर सरकार के विकासात्मक कार्य को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा़ ढाका. जदयू की ओर से आयोजित गांव में चौपाल पर परचा पर चर्चा कार्यक्रम ढाका विधान सभा के गुरहेनवा पंचायत बजरंग चौक पर शनिवार को किया गया़ अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता बबन कुशवाहा ने की.
संचालन मुन्ना कुशवाहा ने की़ प्रवक्ता श्री कुशवाहा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कार्यो में पहली प्राथमिकता सड़क , बिजली में सुधार सहित पोशाक योजना, साइकिल योजना, सामाजिक समरसता, न्याय के साथ विकास रहा है, जो उन्होंने पूरा किया़ मौके पर गौरी शंकर प्रसाद चौरसिया, अमरेंद्र कुमार, विद्यानंद राम, दिनेश राम, कुमार विक्रम देव, आलोक कुमार, मंजय कुमार, डा नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, रामसोहन सिंह, मुकेश कुमार, मदन सिंह, विजय साह उपस्थित थ़े
सुगौली. प्रखंड जदयू द्वारा परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शनिवार को भटहां पंचायत के पूर्व मुखिया ताराचंद्र यादव व सुगांव पंचायत के बड़ा बौधा में इजहार हुसैन के दरवाजे पर बैठक हुई़ अध्यक्षता शशिभूषण सिंह ने की़ मौके पर चंद्रिका यादव, अनवर आलम, टुनटुन सिंह, राजकिशोर यादव, जय सिंह, मीरा देवी, महमद मुसलिम, राकेश पटेल, रवि पटेल, जीवन गिरि, बलराम सिंह थ़े चकिया.
शहर के सुभाष चौक पर चौपाल लगा कर परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये दस सालों के विकास के बाद में विवरण की गयी कार्यक्रम में उपस्थित नगर के कार्यकर्ता के रूप में संजय मोदी, कौशर राजा, कुंदन गुप्ता, मुन्ना शर्मा, टुन्ना पाठक, सुनील यादव, एवं जदयू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं संजय मोदी ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के स्टेशन चौक पावर हाउस चौक, संकर टॉकिज चौक हिंदू चकिया, फुलवरिया एवं रानी गंज बाजार में आगामी 30 जून तक जारी रहेगा.
पिपरा. जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थाना क्षेत्र के रामगढ़ महुआवा में मोतीलाल यादव व कुड़िया गांव के गुड्ड सिंह के दरवाजे पर चौपाल कार्यक्रम के तहत नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताया़ कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ पासवान कर रहे थ़े मौके पर सत्यनारायण प्रसाद, लव केश्वर प्रसाद निषाद, रेयाजुद्दीन अंसारी, गुड्ड सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थ़े