कूपन से वंचित महिलाओं ने किया बीडीओ का घेराव
पताही : कूपन वितरण में वंचित रह गये बोकाने कला पंचायत के वार्ड नंबर एक की महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी को घंटों उनके कार्यालय में घेरे रखा़ महिला समूह का नेतृत्व कर रही वार्ड सदस्य प्रभावती देवी का आरोप था कि पिछली बार नाम जोड़ने में वंचित रह जाने के बाद […]
पताही : कूपन वितरण में वंचित रह गये बोकाने कला पंचायत के वार्ड नंबर एक की महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी को घंटों उनके कार्यालय में घेरे रखा़ महिला समूह का नेतृत्व कर रही वार्ड सदस्य प्रभावती देवी का आरोप था कि पिछली बार नाम जोड़ने में वंचित रह जाने के बाद दर्जनों बार नाम जोड़ने के लिए प्रखंड में आवेदन दिया़ बावजूद इसके सुधार नहीं हो सका़ इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों पर कार्रवाई व लाभुकों को कूपन देने की मांग को लेकर कई बार हंगामा भड़का.
जिसे बीडीओ अमर कुमार द्वारा 15 दिनों के अंदर सुधार करने का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए़ मौके पर बनारसी देवी, इंदू देवी, धनवंती देवी, अनिता देवी, रिना देवी, लालमुनी देवी, आशा देवी, गजिंद्र राम, शिवपूजन यादव मौजूद थे.