महिला की मौत, जाम
अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर कोटवा : थाना क्षेत्र के मठिया चौक समीप एनएच 28 पर शनिवार को कार की ठोकर से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी़ वहीं पांच लोग घायल हो गय़े घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है़ इधर, घटना के विरोध में लोगों ने राजमार्ग को घंटों जाम […]
अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर
कोटवा : थाना क्षेत्र के मठिया चौक समीप एनएच 28 पर शनिवार को कार की ठोकर से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी़ वहीं पांच लोग घायल हो गय़े घायलों का इलाज अलग-अलग जगहों पर चल रहा है़ इधर, घटना के विरोध में लोगों ने राजमार्ग को घंटों जाम रखा़ सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व सीओ कौशल किशोर ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया़
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है़ थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि खजुरिया की तरफ से आ रही आल्टो कार बीआर06एपी/3139 ने अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में अमीन पंडित के दरवाजे पर खड़ी राजापुर मठिया निवासी छोटेलाल पासवान की पत्नी सुधा देवी को कुचल दिया.
इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ वहीं कार के चपेट में आने से राजापुर मठिया निवासी 65 वर्षीय अमीन पंडित व बेलवा निवासी 26 वर्षीय धर्मेद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज स्थानीय नर्सिग होम में चल रहा है़ दुर्घटनाग्रस्त कार में केसरिया बीइओ बाबूलाल व चालक सहित तीन लोग सवार थे, जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया़