अपराधियों ने युवक को गोली मार बाइक लूटी
मोतिहारीः पताही के पचपकड़ी ओपी अंतर्गत बेलवा घाट के पास रविवार को अपराधियों ने महताब आलम से बाइक व मोबाइल छीनने के बाद उसे गोली मार कर घायल कर दिया. महताब के दाहिने हाथ में गोली लगी है. वह ढाका थाना क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाला है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल […]
मोतिहारीः पताही के पचपकड़ी ओपी अंतर्गत बेलवा घाट के पास रविवार को अपराधियों ने महताब आलम से बाइक व मोबाइल छीनने के बाद उसे गोली मार कर घायल कर दिया. महताब के दाहिने हाथ में गोली लगी है. वह ढाका थाना क्षेत्र के पड़री गांव का रहने वाला है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महताब सितामढ़ी से अपनी हिरो होंडा बाइक नंबर बीआर30एच/3932 से बेलवाघाट होते हुए अपने घर ढाका लौट रहा था.
वह करीब 11.30 बजे सुबह में जैसे ही बेलवाघाट के पास पहुंचा, पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया. अफताब ने शोर मचाया तो अपराधियों ने पिस्टल निकाल उसे गोली मार दी, जो उसके दाहिने हाथ पर लगी. खून से लथपथ महताब पताही के पचपकड़ी ओपी पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उसके परिजन इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. थानाध्यक्ष नसीम अंसारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारीः कस्टम टिम ने रविवार को रक्सौल भेलाही मार्ग पर एक टेम्पू से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे इलाईची सहित तस्कर को गिरफ्तार किया. टिम का नेतृत्व सहायक कस्टम आयुक्त प्रणोश गुप्ता कर रहे थे. पुष्टि करते हुए बताया कि पकडे गये तस्कर को कागजी प्रक्रिया पूरा को छोड़ दिया गया है. टीम में कस्टम सुप्रीटेंडेंट एनएम दास, हेड कांस्टेबल सतेंद्र नारायण सिंह, महमद गुलाब सहित अन्य शामिल थे.
चला अभियान
मोतिहारीः. नगर थाना व जीआरपी ने जुआरियों के खिलाफ रविवार को संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान कई संभावित ठिकानों के साथ रेलवे परिसर स्थित जुआरियों के अड्डों पर छापेमारी की गयी. हालांकि छापेमारी में एक भी जुआरी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. छापेमारी बंजरिया गुमटी के समीप रेल लाइन के किनारे बनी झोपड़ियों में भी की गयी. छापेमारी में इंस्पेक्टर रामाशीष कामति, जीआरपी थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव, दारोगा अमित कुमार वर्मा, बीडी यादव सहित अन्य शामिल थे.