सिपाही के आंख में मिर्च झोंककर कैदी हुआ फरार

मोतिहारी : एक विचाराधीन कैदी आज पुलिसकर्मी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर फरार हो गया. यह घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित अदालत परिसर में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक पी के मंडल ने बताया कि इस मामले में नगर थाना निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उक्त कैदी को ले जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 3:37 PM

मोतिहारी : एक विचाराधीन कैदी आज पुलिसकर्मी की आंख में मिर्च पाउडर झोंककर फरार हो गया. यह घटना बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय स्थित अदालत परिसर में हुई. अपर पुलिस अधीक्षक पी के मंडल ने बताया कि इस मामले में नगर थाना निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर उक्त कैदी को ले जा रहे सिपाही चंदेश्वर पासवान के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

नगर थाना निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि ढाका थाना अंतर्गत मेदनी टोला निवासी और वर्ष 2012 में हत्या के एक मामले के आरोपी नयाज खान को आज अपर सत्र न्यायाधीश नवम के पास पेश किया गया. इसके बाद सिपाही चंदेश्वर पासवान उसे कोर्ट में हाजत के लिए ले जा रहे थे कि तभी नयाज ने अपनी जेब में रखा मिर्ची पाउडर पासवान की आंख में झोंका और अपने हाथ में लगी हुई हथकड़ी को सरका कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में सत्र अदालत में हाजत प्रभारी अंतेश कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
अजय कुमार ने बताया कि पासवान को कोर्ट परिसर में पान की दुकान चलाने वाले पिंटू नामक एक व्यक्ति ने उसे पालीथिन में रखी कुछ सामग्री दी, जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है और फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

Next Article

Exit mobile version