12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर पुत्र सहित दो धराये

कोटवा : प्रखंड के महारानी भोपत पंचायत अंतर्गत कोईरगांवा आंगनबाडी केंद्र संख्या 60 पर एसएफ सी के चावल को नामी ब्रांड के बोरे में पैकिंग करते दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया़ गिरफ्तार लोगों में डीलर का पुत्र नंदलाल प्रसाद व धंधेबाज दिपऊ निवासी देवीलाल प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार है़ मामले में चार […]

कोटवा : प्रखंड के महारानी भोपत पंचायत अंतर्गत कोईरगांवा आंगनबाडी केंद्र संख्या 60 पर एसएफ सी के चावल को नामी ब्रांड के बोरे में पैकिंग करते दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया़ गिरफ्तार लोगों में डीलर का पुत्र नंदलाल प्रसाद व धंधेबाज दिपऊ निवासी देवीलाल प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार है़
मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें फ रार दो की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है़ छापेमारी डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर सदर एसडीओ राजनीश लाल के नेतृत्व में बीडीओ सह एमओ मोहम्मद आजाद, थानाध्यक्ष शंभु कुमार द्वारा रविवार की रात की गयी़ जहां पैकिंग करते दो धराये और दो भाग निकल़े एसडीओ श्री लाल ने बताया कि 59 बोरी में रखे 28.80 क्विंटल चावल बरामद किया गया है़ इसके अलावे दर्जनों की संख्या में नामी ब्रांड कंपनी की बोरी भी जब्त की गयी है़ जब्त सामान को स्थानीय डीलर समता चौधुर के जिम्मेनामा पर दिया गया है़
ताजमहल ब्रांड में पैकिंग
छापेमारी के दौरान एसएफ सी के चावल को ताजमहल ब्रांड के चावल बोरे में पैक करते पकड़ा गया़ 50 व 25 किलो के करीब 50 खाली बैग भी बरामद किया गया है़ एसडीओ ने बताया कि खाली बैग कहां से आया और पैकिंग के बाद कहां भेजा जाना था़ इसकी जांच की जा रही है़ सरकारी चावल को नामी ब्रांड के बैग में बेचना कानून अपराध है़ इसको लेकर दुकानों की भी जांच होगी़
केंद्र से बरामद सामान
16 बोरा में 7.56 क्विंटल चावल, ताजमहल व महल ब्रांड के करीब 50 बैग खाली, इनवर्टर, 12 वोल्ट की बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक सिलाई व तौल मशीन जब्त किया गया है़ खाद्यान्न महारानी भोपत के डीलर रामअयोध्या प्रसाद व शैल देवी का है, जैसा की गिरफ्तार लोगों ने लिखित दिया है़
नामजद आरोपित
बीडीओ सह एमओ ने बताया कि मामले में डीलर रामअयोध्या प्रसाद, शैल देवी, सुबोध कुमार और नंदलाल प्रसाद को आरोपित किया गया है़ थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि फ रार आरोपितों की खोज में छापेमारी की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें