चापाकल में जहर डालने की आशंका
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर अगरवा गांव में जुम्मन मियां के निजी चापाकल के पानी से बदबू आने के बाद उसमें जहर डालने आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जुम्मन का पुत्र मुहम्मद जाफर चापाकल चलाकर पीने के लिए ग्लास में पानी लिया तो […]
मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर अगरवा गांव में जुम्मन मियां के निजी चापाकल के पानी से बदबू आने के बाद उसमें जहर डालने आशंका व्यक्त की जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जुम्मन का पुत्र मुहम्मद जाफर चापाकल चलाकर पीने के लिए ग्लास में पानी लिया तो पानी से काफी बदबू आ रही थी.
उसने अपने परिजनों को चापाकल के पानी से बदबू आने की जानकारी दी. उसके बाद धीरे-धीरे यह बात गांव में आग की तरह फैल गयी. चापाकल के पास सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठे हो गये और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. इस संबंध में जुम्मन मियां ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है. उसने आवेदन में कहा है कि यह करतूत किसी प्रतिद्वंद्वी या दुश्मनों का है, जो एक साजिश के तहत सोमवार की रात चापाकल में जहर डाल कर पूरे परिवार को मारना चाह रहे थे.
थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. यहां बताते चले कि अभी तक सरकारी विद्यालय के चापाकल में कीटनाशक डाले जाने की घटनाएं सुनने को मिल रही थी, लेकिन किसी के निजी चापाकल में जहर डालने की यह पहली घटना सामने आयी है.