व्यवसायी भिड़े, छह घायल

मोतिहारीः शहर के मीना बाजार में मंगलवार को प्रतिष्ठान का बोर्ड लगाने को लेकर दो व्यवसायी आपस में उलझ गये. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक गुट से व्यवसायी धर्मेद्र कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर ब्लू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 4:46 AM

मोतिहारीः शहर के मीना बाजार में मंगलवार को प्रतिष्ठान का बोर्ड लगाने को लेकर दो व्यवसायी आपस में उलझ गये. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. एक गुट से व्यवसायी धर्मेद्र कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर ब्लू डायमंड होटल के संचालक सच्चिदानंद सिंह व मिथिलेश सिंह को आरोपित किया है.

आवेदन में बताया गया है कि धर्मेद्र अपने प्रतिष्ठान को बोर्ड ठीक कर रहा था, इसी बीच सच्चिदानंद सिंह व मिथिलेश सिंह पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में धर्मेद्र व मानस कुमार घायल हो गये. वहीं, दूसरे गुअ के सच्चिदानंद सिंह ने थाना में आवेदन देकर जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार व अन्य आठ-दस अज्ञात को आरोपित किया है. उसने बताया है कि होटल का बोर्ड ठीक करने के दौरान उक्त सभी पहुंच कर मारपीट करने लगे, जिसमें सच्चिदानंद सिंह, स्टॉफ भोलादास व संजय कुमार घायल हो गये. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि दोनों गुटों का आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.

मारपीट में दो घायल

तुरकौलियाः थाना क्षेत्र के शंकर सरैया परसवना में सरकारी सोलर से बल्ब एवं मोबाइल चार्ज करने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक गुट के राज कुमार पासवान व कारी पासवान घायल हो गये. कारी पासवान ने राजेश पासवान, सतिंद्र पासवान व कैलास पासवान के विरुद्ध मंगलवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने की.

Next Article

Exit mobile version