Advertisement
तलवा दिपउ गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प, 10 घायल
मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत तलवा दिपउ गांव में गुरुवार की रात जमीन विवाद में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गय़े घायलों में एक गुट की मंजू देवी, छठु सहनी, नवल सहनी, शांति देवी, लक्ष्मण सहनी, दिलीप सहनी, सुरेश सहनी व राजपति देवी और दूसरे […]
मोतिहारी : कोटवा थाना अंतर्गत तलवा दिपउ गांव में गुरुवार की रात जमीन विवाद में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गय़े घायलों में एक गुट की मंजू देवी, छठु सहनी, नवल सहनी, शांति देवी, लक्ष्मण सहनी, दिलीप सहनी, सुरेश सहनी व राजपति देवी और दूसरे पक्ष के केदार सहनी, जयलाल सहनी व लहवर सहनी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़
इस संबंध में दोनों गुटों ने पुलिस कैंप में आवेदन देकर मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है़ मंजू देवी ने पुलिस को बताया है कि विक्रम सहनी, केदार सहनी, लहवर सहनी, जयलाल सहनी के अलावे पांच अज्ञात लोग हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुस गय़े लाठी, डंडा व फरसा से मार सबको घायल कर दिया़ उसने पेटी तोड़ 15 हजार नकद, व आभूषण लूटने का आरोप लगाया है़
वहीं केदार सहनी ने पुलिस को बताया है कि गवास पर सोने जा रहा था़ इस दौरान रास्ते में पहले से घात लगाये छठु सहनी, नवल सहनी, सुरेश सहनी, दिलीप सहनी, सचिन सहनी, लखचंद्र सहनी, सुदामा सहनी, जालसा देवी व मंजू देवी ने घेर तलवार से मार घायल कर दिया़ बचाने पहुंचे पिता व भाई के साथ भी मारपीट की़ पॉकेट से 10 हजार छीनने का आरोप लगाया है़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कोटवा थाना भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement