गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों का थाना पर प्रदर्शन व हंगामा
पताही : डुमरी बैजू गांव के राहुल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना में पहुंच कर प्रदर्शन व हंगामा किया़ गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीण पकड़ीदयाल डीएसपी पर राहुल को प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज का सदस्य घोषित कर फंसाने का आरोप लगा रहे थ़े सूचना मिलते ही डीएसपी विजय कुमार […]
पताही : डुमरी बैजू गांव के राहुल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना में पहुंच कर प्रदर्शन व हंगामा किया़ गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीण पकड़ीदयाल डीएसपी पर राहुल को प्रतिबंधित संगठन आजाद हिंद फौज का सदस्य घोषित कर फंसाने का आरोप लगा रहे थ़े
सूचना मिलते ही डीएसपी विजय कुमार ने थाना पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की़ उन्होंने जांच-पडताल के बाद राहुल को पीआर बांड पर छोड़ने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ़ डीएसपी ने बताया कि छानबीन में राहुल के विरुद्ध कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है़ उसके विरुद्ध जितने मामले दर्ज हैं, उसमें जमानत मिल चुकी है़
उसे पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया है़ यहां बताते चले कि मंगलवार को हरनाथ गांव निवासी जिला पार्षद सदस्य शिव बैठा ने राहुल को बंध बना कर पुलिस को सूचना दी़ उसने आरोप लगाया कि राहुल रंगदारी मांगने आया है़ सूचना पर पहुंचे पताही थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने हरथाना गांव पहुंच राहुल को गिरफ्तार कर लिया़
बुधवार को जिप सदस्य ने रंगदारी का आरोप लगा दिये गये आवेदन को वापस ले लिया, जिसके बाद पताही पुलिस ने राहुल को पकड़ीदयाल पुलिस के हवाले कर दिया़ चार दिनों तक कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे आजाद हिंद फौज का सदस्य घोषित कर जेल भेजने की तैयारी में थी़ इस दौरान पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने एक जुट होकर गिरफ्तारी के विरोध में थाना पहुंच प्रदर्शन व हंगामा करने लग़े