जमादार व जवानों के साथ धक्का-मुक्की

इटवा गांव में अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला मोतिहारी : पकड़ीदयाल के इटवा गांव में जफीर आलम उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया़ जमादार ललन राय सहित पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी़ जीप पर डंडा पीटा गया़ स्थिति को भांप कर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:35 AM
इटवा गांव में अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला
मोतिहारी : पकड़ीदयाल के इटवा गांव में जफीर आलम उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया़ जमादार ललन राय सहित पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी़ जीप पर डंडा पीटा गया़ स्थिति को भांप कर पुलिस टीम अभियुक्त को पकड़े बिना वापस लौट आयी़
पुलिस के वापस लौटने पर जफीर आलम व उसके परिजनों ने अपने विरोधी सफी अहमद के घर पर हमला कर दिया़ सफी के साथ उसकी पत्नी जुलेखा खातून, नाती आरजू, पुत्र इरफान व पतोहू नजीमा खातून को फरसा से मार घायल करने के बाद लाखों की संपत्ति लूट ली़ घटना शुक्रवार रात की है़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ इस संबंध में सफी अहमद ने पुलिस कैंप के आवेदन देकर जफीर आलम, आशिफ एकबाल, शकुर मियां, जसीम मियां, मो एकबाल, मो मुमताज, सलाउद्दीन, नेजाम सहित 10-15 अज्ञात को आरोपित किया है़
उसने पुलिस को बताया है कि जफीर आलम के विरुद्ध पकड़ीदयाल थाना में कांड संख्या 222/14 दर्ज कराया है़ इस मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने जमादार ललन राय के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में पहुंची़ पुलिस अभियुक्त को खोजने उसके दरवाजे पर गयी, जिसके बाद उसके परिजनों व सहयोगियों ने जमादार श्री राय के साथ पुलिस जवानों से धक्का-मुक्की व जीप पर डंडा पटक वापस जाने पर मजबूर कर दिया़
उसके बाद घर पर हमला कर मारपीट व दो लाख का आभूषण, 50 हजार नकद व कुछ कागजात लूट लिया़ घटना को अंजाम देने के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गय़े पुलिस कैंप के पदाधिकारी मेहीलाल यादव ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पकड़ीदयाल थाना भेजा जायेगा़ इस संबंध में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष से मोबाइल पर संपर्क किया गया, मोबाइल का रिंग बजता रहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

Next Article

Exit mobile version