पूर्वी चंपारण के दो छात्रों व एक छात्र ने यूपीएससी में मारी बाजी
मोतिहारी : ढाका प्रखंड के भंडार निवासी किसान स्व सुधीर कुमार सुमन की पुत्री अंकिता श्री ने अपने द्वितीय प्रयास में यूपीएससी परीक्षी में सफ लता हासिल की है़ उनका रैंक 214 वां है़ अंकित श्री 92-96 तक विद्यापति पब्लिक स्कूल पदुमकेर से शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी चली गयी़ उनकी […]
मोतिहारी : ढाका प्रखंड के भंडार निवासी किसान स्व सुधीर कुमार सुमन की पुत्री अंकिता श्री ने अपने द्वितीय प्रयास में यूपीएससी परीक्षी में सफ लता हासिल की है़ उनका रैंक 214 वां है़ अंकित श्री 92-96 तक विद्यापति पब्लिक स्कूल पदुमकेर से शिक्षा ग्रहण की, उसके बाद बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी चली गयी़ उनकी मां पूनम चंचल पूर्व जिला पार्षद रह चुकी है और छोटा भाई अंकुर प्रियदर्शी गुडगांव में इंजिनियर है़
इन्होंने अपनी सफ लता का श्रेय स्व पिता के सपने, मां और मामा डा मनोज मिश्र का मार्गदर्शन को बताया है़ इधर मोतिहारी नकछेद टोला सिकारिया नगर स्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह समाजसेवी शंभुनाथ सिकारिया के छोटे पुत्र रामनरेश सिकारिया ने चौथे प्रयास में 998वां रैंक प्राप्त कर सफ लता हासिल की है़ श्री सिकारिया शांति निकेतन जुबली स्कूल मोतिहारी, बनारस से इंटर और दिल्ली से स्नातक की परीक्षा पास कर घर पर ही तैयारी कर रहे थ़े उन्होंने अपनी सफ लता का श्रेय माता-पिता व भाई को दिया है़उधर, मोतिहारी के बेलबनवा (सरियतपुर) निवासी कुणाल किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य वर्ग में 337वां रैंक लाकर पूर्वी चंपारण को गौरवान्वित किया है़
श्री किशोर की प्रारंभिक शिक्षा मोतिहारी शहर के मॉर्डन पब्लिक स्कूल और डीएवी में हुई है़ बाद के दिनों में पटना और दिल्ली में उच्च शिक्षा प्राप्त की़ श्री किशोर ने अपनी सफ लता का श्रेय बाबा भाग्यनारायण ठाकुर, पिता रामकिशोर ठाकुर, मां, चाचा, फूफ ा संजीव कुमार(इंस्पेक्टर) व परिजनों को दिया है़
उन्होंने कहा कि सच्ची लगन से कड़ी मेहनत की जाये तो सफ लता चरण चूमती है़ कुणाल को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है़ श्री किशोर ने बताया कि परीक्षा में रौल नंबर 119571 था़ उन्होंने कहा कि मैं दो-तीन दिनों में मोतिहारी आ रहा हूं, जहां प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्र-छात्रओं को तैयारी का टिप्स देंग़े इनके पिता अभियंत्रण की पढ़ाई कर पटना में पेशे से उच्च श्रेणी के संवेदक हैं. मोतिहारी स्टेशन रोड में पिता द्वारा स्थापित फ ार्म अनामिका होटल है़