24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

मोतिहारीः स्थापना दिवस पर बुधवार को गांधी मैदान में अनुमंडल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम श्रीधर सी व तिरहुत के आयुक्त केपी रमैया ने पुरस्कृत किया. एसएसए के डीपीओ नारद कुमार द्विवेदी ने बताया […]

मोतिहारीः स्थापना दिवस पर बुधवार को गांधी मैदान में अनुमंडल स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम श्रीधर सी व तिरहुत के आयुक्त केपी रमैया ने पुरस्कृत किया.

एसएसए के डीपीओ नारद कुमार द्विवेदी ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग, 100 मीटर 400 मीटर तथा रीले दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. 100 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय सिसवा उर्दू बंजरिया के आरीफ अहमद, द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय कलुआ, अरेराज के प्रेम कुमार शर्मा व तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय मधुबन बालक के आलम रहे. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर मध्य विद्यालय रामसीरीया अरेराज की सोनाली, द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय सूमरजपुर कॉलोनी पीपराकोठी की गंगा व तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय गवही, ढाका की रानी रहीं. 400 मीटर दौड़ में बालक में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय ममरखा, क्लया अरेराज के अहमद हुसैन, द्वितीय स्थान मध्य विद्यालय बलुआ ढाका के सुशील कुमार व तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय मधुबन बालक के दिनानाथ ने हासिल किया.

वहीं बालिका में प्रथम स्थान पर उच्च मध्य विद्यालय सरूपा ढाका की रीया कुमारी, द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय मधुबन की शिल्पी कुमारी व तीसरे पर मध्य विद्यालय भवानीपुर बाजार, रक्सौल की नेहा कुमारी रहीं. वहीं रिले दौड़ में बालक में प्रथम अरेराज के हेमंत, अहमद, मेराज व विवेक, दूसरे पर ढाका के मुकेश, सहाबुद्दीन, नरेंद्र व सत्येंद्र तथा तीसरे पर चकिया के जय, पप्पू, मकसूद, मुन्ना रहे. वहीं, बालिका में मोतिहारी की प्रियंका, प्रियंका, किरण व शिला, ढाका की सवीला, रंजू , इसमत, नूतन व रक्सौल मंजू, रेखा, ललीता व अनुराधा शामिल हैं.

पताही प्रतिनिधि के अनुसार, जिला स्थापना दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो सौ मीटर की दौड़ में निक्कू कुमारी, सुनीता देवी, नितू कुमारी तथा एक सौ मीटर की दौड़ में खुशबू देवी, बेबी देवी, को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम सागर प्रसाद ने पुरस्कृत किया. दौड़ में 140 आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विजेता आशा को जिला में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें