जदयू नेता से मांगी 50 लाख की रंगदारी
चिरैया (पू चं) : युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रणधीर कुमार यादव से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है़ मोबाइल से किये गये फोन पर कहा गया कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो हत्या कर दी जायेगी. जदयू नेता क्षेत्र के कटकुइया गांव के रहनेवाले हैं. रंगदारी मांगे जाने के बाद से इनका पूरा […]
चिरैया (पू चं) : युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रणधीर कुमार यादव से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है़ मोबाइल से किये गये फोन पर कहा गया कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो हत्या कर दी जायेगी. जदयू नेता क्षेत्र के कटकुइया गांव के रहनेवाले हैं.
रंगदारी मांगे जाने के बाद से इनका पूरा परिवार दहशत में है़ इसको लेकर थाना में आवेदन दिया है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर की तहकीकात कर रही है.
आवेदन में जदयू नेता ने कहा है कि शनिवार की रात अपने आवास थे. इसी बीच 9089805828 नंबर से उनके मोबाइल पर फ ोन आया. फोन करनेवाले ने खुद को भैया रामजी बताया और कहा कि 50 लाख रुपये पहुंचा दो. इसके बाद आधा घंटे के अंतर पर तीन बार फोन आया और कहा गया कि अगर रुपये नहीं देते हो, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. रविवार की सुबह फिर इसी नंबर से फोन आया और रंगदारी की मांग की गयी. थानाध्यक्ष सिकिंदर कुमार ने कहा है कि नंबर के आधार पर फोन कहां से आया. इसका पता लगाया जा रहा है.