कड़ी सुरक्षा के बीच 97.34 } मतदान

विप चुनाव : झमाझम बारिश के बीच बंपर वोटिंग, बूथों पर रही वोटरों की भीड़ मोतिहारी : जिले के 27 प्रखंडों में विधान परिषद प्राधिकार चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ़ मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही़ मतदान के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रधान सचिव सह जिला प्रेक्षक अमृत लाल मीणा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 7:40 AM
विप चुनाव : झमाझम बारिश के बीच बंपर वोटिंग, बूथों पर रही वोटरों की भीड़
मोतिहारी : जिले के 27 प्रखंडों में विधान परिषद प्राधिकार चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ़ मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही़ मतदान के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रधान सचिव सह जिला प्रेक्षक अमृत लाल मीणा, एसपी जितेंद्र राणा, एएसपी पीके मंडल, सदर एसडीओ रजनीश लाल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रह़े निर्धारित समय सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ़ आरंभ में मतदान की गति
काफी धीमी रही पर ज्यों-ज्यों समय बीतता गया़, मतदान की गति बढ़ती गयी़ कहीं झमाझम बारिश में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे, तो कहीं धूप में सुबह तक मतदान की गति काफी कम रही़ 8-10 बजे तक 16.03 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया़ दस बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी़ 12 बजे तक कुल 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ 12 से दो बजे तक 89 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया़ तुरकौलिया, बंजरिया व सदर प्रखंड में बारिश से भींगते हुए मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे व मतदान करने के बाद वापस हो गय़ेजिले में निकाय प्राधिकार चुनाव में वोटरों ने कहीं धूप-छांव तो कहीं झमाझम बारिश के बीच जमकर मतदान किया़ कुल 6778 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वैसे चुनावी अखाड़े में चार प्रत्याशी क्रमश: राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता (भाजपा), कलावती देवी (राजद), निर्वतमान पार्षद सह प्रत्याशी रेणु सिंह (निर्दलीय) और अतिक अहमद खां (भाकपा) खड़े थ़े निर्धारित समय तक 97.34 प्रतिशत मतदान हुआ़ इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मधुबन के बबलू गुप्ता, रेणु सिंह व राजेपुर में अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया़
सुबह में मतदान की रफ्तार कमजोर थी, लेकिन दस बजे के बाद वोटिंग की रफ्तार जोर पकड़ने लगी़ फिर कई जगहों पर ढाई से तीन बजे तक मतदाता कम दिख़े ढाका और संग्रामपुर में बारिश के बीच जम कर मतदान हुआ़ इस दौरान डीडीसी अनिल चौधरी ने बनकटवा में वोटरों को लाने के आरोप में एक वाहन जब्त किया़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी जितेंद्र राणा नक्सल प्रभावित क्षेत्र पकड़ीदयाल, पताही आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया़
इधर, चुनाव पर्यवेक्षक अमृतलाल मीणा ने जिले के कल्याणपुर, बंजरिया प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण क र मोतिहारी प्रखंड में बैठ कर मतदान प्रक्रिया को देखा़ डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है़ मधुबन में प्राथमिकी हुई है़ इधर मतदान प्रक्रिया समाप्ति के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक चौक-चौराहों पर जीत-हार की समीक्षा में जुटे दिख़े यहां मतगणना दस जुलाई को मोतिहारी आइटीआइ में निर्धारित किया गया है, जो सुबह आठ बजे से शुरू होगी़
फेनहारा. विधान परिषद स्थानी प्राधिकारचुनाव प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 24 पर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई़ सात मतदाताओं वाले मतदान केंद्र पर 104 मतदाताओं ने अपन मत का प्रयोग किया़
चकिया. मतदान के लिए बनाये गये प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र पर महिला व पुरुष मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ कुल 303 मतदाताओं के बदले 291 वोट पडे कुल 96 मतदान में 42 प्रतिशत महिला व 54 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया़ मतदान शांतिपूर्ण कराने के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में पंकज कुमार व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रविशंकर लगाये गये थ़े वहीं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सअनि आरबी पांडेय, पुअनि विनय सिंह सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था़
सुगौली.
विधान परिषद चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ बूथ संख्या तीन पर प्रखंड के 280 मतदाताओं में से 80 प्रतिशत ने अपने मतों का प्रयोग किया़ पीठासीन पदाधिकारी बीडीओ पकड़ीदयाल अनुराग आदित्य, मजिस्ट्रेट वेदद्रत पोलिंग अधिकारी के रूप में तैनात थ़े बंजरिया. प्रखंड कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ समाचार लिखे जाने तक 208 मतदाताओं में से 205 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर चुके थ़े कोटवा.
विधान परिषद चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ प्रखंड स्थित बूथ संख्या 17 पर कुल मतदाता 238 में 221 लोगों ने मतदान किया़ आरओ, डीसीएलआर रक्सौल ने इसकी पुष्टि की़ केसरिया. विधान परिषद चुनाव में मंगलवार को प्रखंड के बूथ नंबर 12 पर 266 मतदाताओं में से 260 मतदाताओं ने मतदान किया़ कल्याणपुर. विधान परिषद मतदान प्रखंड मुख्यालय के बिक्री केंद्र सह प्रशिक्षण केंद्र में 98.75 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मजिस्ट्रेट आदापुर के सीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर कुल 400 मतदाता है, जिसमें 395 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ संग्रामपुर. विधान परिषद चुनाव मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में शांतिपूर्ण संपन्न हुई़ कुल 227 मतदाताओं मे से 223 मतदाताओं ने अपना मत दिया़ पताही.
विधान परिषद के लिए हुए मतदान में मंगलवार को 95 प्रतिशत मत पडे प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 244 में से 235 ने अपने मत का प्रयोग किया़ घोड़ासहन. 247 मतदाताओं में से 242 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ मतदान का प्रतिशत 97.97 रहा़ मधुबन.
प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 26 पर 217 मतदाताओं में से 212 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ वहीं तेतरिया मतदान केंद्र संख्या 27 पर 139 में से 138 मतदाताओं ने मत डाल़े जानकारी तेतरिया के स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह आदापुर बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने दी़ तुरकौलिया. विधान परिषद चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ़ चुनाव पर्यवेक्षक डीइओ कुमार शहजानंद ने बताया कि कुल 247 मतदाताओं में से 244 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ पकड़ीदयाल. मनरेगा भवन में बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ यहा कुल 175 मतदाताओं में से 172 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ जानकारी पीठासीन अधिकारी रमेंद्र कुमार ने दी़ हरसिद्धि. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को विधान परिषद का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ़
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मोहमद शेजाद ने बताया कि कुल 310 मतदाताओं में से 306 मतदान पडे सिकरहना. बिहार विधान परिषद चुनाव मंगलवार को ढाका प्रखंड के 391 मतदाताओं में 378 मतदाताओं ने मतदान किया़ जानकारी प्रखंड पीठासीन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने दी़ अरेराज. प्रखंड के विधान परिषद के चुनाव में 97 प्रतिशत मतदान हुआ़ मंगलवार को पूर्व अनुमंडल कार्यालय स्थित मतदान केंद्र पर 246 मतदाता में 239 ने मतदान किया़ जोनल मजिस्ट्रेट आरके मिश्र ने बताया कि 97 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण हुआ है़ चिरैया.
प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया़ चुनाव में 96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया़ वहीं पीठासीन पदाधिकारी सह चकिया बीडीओ शशिकांत प्रसाद ने बताया कि यहां कुल 376 मतदाता है, जिसमें 362 मतदाताओं ने मत डाला है़ पहाड़पुर. विधान परिषद का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में प्रखंड कार्यालय में संपन्न हुआ़ प्रखंड निर्वाची सह बीडीओ रइसुद्दीन खां ने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 253 में से 248 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया़
पीपराकोठी. सेक्टर मजिस्ट्रेट यस पाल ने बताया 105 मतदाताओं में से 104 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विधायक प्रमोद कुमार सहित 53 पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित 51 महिला मतदाताओं ने वोट डाला.

Next Article

Exit mobile version