कल्याण विभाग देगा चार करोड़
प्रोत्साहन योजना . चार हजार अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा फायदा मोतिहारी : मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले चार हजार अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग चार करोड़ रुपये देगा. विभाग को राशि प्राप्त हो गयी है और उसे बांटने की तैयारी की […]
प्रोत्साहन योजना . चार हजार अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा फायदा
मोतिहारी : मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले चार हजार अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को कल्याण विभाग चार करोड़ रुपये देगा. विभाग को राशि प्राप्त हो गयी है और उसे बांटने की तैयारी की जा रही है़
इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 498 छात्राओं को 15-15 हजार, इंटर द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 647 छात्राओं को दस-दस हजार रुपये दिये जायेंग़े इसी तरह से मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण दो हजार 806 छात्र-छात्राओं को आठ-आठ हजार रुपये दिये जायेंग़े राशि अकाउंटटपेयी चेक के माध्यम से बांटा जायेगा़ इसकी जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी रवि शंकर ने बताया कि राशि वितरण के लिए तिथि व स्थल का निर्धारण कर दिया गया है़ राशि अल्पसंख्यक कार्यालय में बांटा जायेगा़ इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और विद्यालयों के प्राचार्यो को इस की सूचना दे दी गयी है़ चेक वितरण में किसी तरह की परेशानी न हो और आसानी से छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सक़े इस बाबत विशेष ध्यान दिये गये है़ उन्होंने बताया कि अनुमंडलवार चेक का वितरण किया जायेगा़
सदर अनुमंडल के लिए नौ जुलाई, सिकरहना के लिए 10 जुलाई, रक्सौल के लिए 11 जुलाई, चकिया के लिए 13 जुलाई, अरेराज के लिए 14 जुलाई व पकड़ीदयाल अनुमंडल के लिए 15 जुलाई का समय निर्धारित किया गया है़ अल्पसंख्यक जिला कल्याण पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि चेक लेने के लिए छात्र-छात्राओं को समय-समय पर आना होगा़ छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र, अंक पत्र व बैंक पासबुक की मूल व छाया प्रति अपने साथ लाना अनिवार्य होगा़ उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2014 में उत्तीर्ण होने वाले छात्र- छात्राओं के लिए यह राशि है़
मोतिहारी : जीपीएस आवासीय विद्यालय के सभागार में मंगलवार को यूथ बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बिहार राज्य की दिशा, दशा व आगे बढ़ता रहे बिहार पर सवाल उठाये.
बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपने प्रश्न गुरुजनों से पूछा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरु प्रेम कुमार, मुन्ना, आर के गुप्ता, एस आनंद, ई शकील अंसारी, ए रंजन, संजय, रामकृष्ण उर्फ गोलू, सतीश कुमार, ई आर कुमार, सी के सिंह, आर डी प्रसाद, नीरज कुमार, संजीव कुमार, नंद किशोर श्रीवास्तव, नीरज कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, मुन्ना सौरभ, जगरनाथ प्रसाद, प्रो जगदीश विद्रोही, अनूप श्रीवास्तव, लालबाबू प्रसाद गुप्ता आदि थे.
देश, राज्य जिला व समाज के प्रति छात्र-छात्राओं की सोच व प्रश्नों की झड़ी ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. सभागार में उपस्थित विद्वान, प्रोफेसर व शिक्षकों ने सटीक उत्तर दे कर छात्रों के जिज्ञासा को शांति किया और उनका हौसला अफजाई की.
शिक्षा बिना अधूरा है जीवन : सौरभ
मोतिहारी. अलख जगाओ कार्यक्रम में शिक्षा की महत्ता विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक मुन्ना सौरभ ने की. न्यू शांति निकेतन आवासीय विद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मीकांत चौबे द्वारा उद्घाटन किया गया. मंच संचालन सौरभ कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना हर मानव जीवन की कल्पना करना ही अधूरी है.