जेल कक्षपाल हत्याकांड में पांच शातिर बंदी चिह्न्ति
जांच में तेजी : पांच बिंदुओं पर मांगा गया जवाब मोतिहारी : केंद्रीय कारा के कक्षपाल हत्याकांड में जांच के साथ नित्य नया मोड़ आ रहा है़ मामले में जेल में बंद शातिर पांच अपराधियों के साथ कुछ कर्मियों की भूमिका को संदिग्ध मान पुलिस जांच में जुट गयी है़ पुलिस अनुसंधान में आये तत्वों […]
जांच में तेजी : पांच बिंदुओं पर मांगा गया जवाब
मोतिहारी : केंद्रीय कारा के कक्षपाल हत्याकांड में जांच के साथ नित्य नया मोड़ आ रहा है़ मामले में जेल में बंद शातिर पांच अपराधियों के साथ कुछ कर्मियों की भूमिका को संदिग्ध मान पुलिस जांच में जुट गयी है़
पुलिस अनुसंधान में आये तत्वों के अनुसार रविंद्र राय डय़ूटी के मामले में सख्त थे,जो जेल में बंद कुछ अपराधी और अपराधी से तालुक रखनेवाले कर्मियों को पसंद नहीं थी़
इधर घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी जितेंद्र राणा ने जेल प्रशासन से पांच बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है़ इसको लेकर जेलकर्मियों की बेचैनी बढ़ गयी है़ कई लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है़ यहां बता दें कि कक्षपाल रविंद्र राय की हत्या चाकू से गोद कर मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के पास झाड़ी में फेंक दी गयी थी, जहां से पुलिस ने आठ जुलाई की शाम शव बरामद किया था़
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि जेल में सुबह छह बजे तक डय़ूटी, दिन तीन बजे देखा जाना और सड़ांधयुक्त शव आठ जुलाई शाम 5.30 बजे बरामद होना़ एक रोज पहले से मोबाइल बंद होना़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट और हस्ताक्षर का अंतर होना रविंद्र की हत्या को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे है़ अनुसंधानकत्र्ता दारोगा भोला सिंह को बना कई बिंदुओं पर जांच का आदेश दिया गया है़