मधुबन विधायक के पुत्र से मांगी 30 लाख की रंगदारी
मोतिहारी : मधुबन विधायक शिवजी राय के पुत्र विपुल कुमार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी के लिए उनके मोबाइल पर एक महीने से दो आपराधिक संगठनों का फोन आ रहा है. रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या की धमकी मिल रही है. घटना को लेकर श्री कुमार ने राजेपुर व पकड़ीदयाल […]
मोतिहारी : मधुबन विधायक शिवजी राय के पुत्र विपुल कुमार से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी के लिए उनके मोबाइल पर एक महीने से दो आपराधिक संगठनों का फोन आ रहा है.
रंगदारी नहीं मिलने पर हत्या की धमकी मिल रही है. घटना को लेकर श्री कुमार ने राजेपुर व पकड़ीदयाल थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है़
पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि रंगदारी की दोनों घटनाओं में नक्सली संगठन का हाथ है़ मामले में पताही के जरदाहा गांव के नक्सली संजीत राम को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि संगठन का एरिया कमांडर छोटेलाल राम उर्फ यतिश राम ने विधायक पुत्र से रंगदारी मांगी है. डीएसपी ने बताया कि इस घटना में कुछ सफेदपोश लोगों का भी हाथ है़ जल्द उन्हें बेनकाब किया जायेगा.
शिवजी राय मधुबन विधान सभा से जदयू के विधायक हैं. उनके पुत्र विपुल कुमार ठेकेदारी करते हैं. इन दिनों वह पकड़ीदयाल के राजेपुर नावाद कबाड़ी टोला में 70 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रहे हैं.
पहली बार 23 मई को आया फोन
विधायक पुत्र के मोबाइल पर पहली बार 23 मई को फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी़ उस समय विपुल कुमार अपने गांव राजेपुर के नोनीमल में थ़े उन्होंने राजेपुर थाना में अज्ञात के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी़ पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच 29 जून को 10 लाख की रंगदारी के लिए उनके पास दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया़ इससे पहले 28 जून को राजेपुर नावाद साइट पर पहुंच कर बदमाशों ने उनके मुंशी को धमकी दी. उसके बाद विधायक पुत्र का मोबाइल नंबर लेकर 10 लाख की रंगदारी के लिए फोन किया़
यूपी व पटना के सिम का इस्तेमाल
विधायक के संवदेक पुत्र विपुल कुमार के पास रंगदारी के लिए अलग-अलग 11 मोबाइल नंबरों से फोन आया है़ इसमें कुछ नंबर यूपी, पटना, बगहा, सितामढ़ी व शिवहर जिले के हैं. पुलिस ने रंगदारी में इस्तेमाल सभी नंबरों की सीडीआर निकाली है़ डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल सभी लोग चिह्न्ति कर लिये गये हैं.