मोतिहारी : शहर के गांधी नगर रमना मोहल्ला के स्वर्ण व्यवसायी पारस साह से ढाई लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है़ श्री साह बंजरिया अजगरी मठ के रहने वाले है़ गांधी नगर रमना में जमीन खरीद कर मकान बनवा रहे है़ इस संबंध में श्री साह ने नगर थाना में आवेदन देकर पड़ोसी लीला देवी व उसके पुत्र बजरंगी कुमार को आरोपित किया है़ उन्होंने पुलिस को बताया है कि मकान बनाने के लिए ट्रक से ईंट व बालू गिर रहा था़ दोनों ने ट्रक को रोक दिया़ कहा कि मकान बनवाना है तो ढाई लाख की रंगदारी देनी होगी़
विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी़ अगले दिन ज्ञानबाबू चौक स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान पर जा रहा था़ इस दौरान बजरंगी व अन्य ने रास्ते में घेर चाकू का भय दिखा मारपीट की़ कहा कि तुम्हारे ज्वेलरी की दुकान में आग लगा, मेरा कुछ नहीं हुआ़ रंगदारी नहीं दिया और केश किया तो हत्या कर देंग़े उसने पॉकेट से तीन हजार नकद भी छीन लिया़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है़
