अगवा कर दो साल के बच्चे की हत्या
मोतिहारी : सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां गांव में मंगलवार की शाम दरवाजे पर खेल रहे दो साल के बच्चे को अगवा कर हत्या कर दी गयी़ हत्यारों ने बच्चे के शव को नहर के बांध पर फेंक दिया़ परिजन खोजबीन करने निकले, तो नहर के बांध से शव बरामद हुआ़ मृत बच्च मुफस्सिल थाने […]
मोतिहारी : सुगौली थाना क्षेत्र के भटहां गांव में मंगलवार की शाम दरवाजे पर खेल रहे दो साल के बच्चे को अगवा कर हत्या कर दी गयी़ हत्यारों ने बच्चे के शव को नहर के बांध पर फेंक दिया़ परिजन खोजबीन करने निकले, तो नहर के बांध से शव बरामद हुआ़ मृत बच्च मुफस्सिल थाने के बड़हरवा गांव निवासी रूपेश यादव का पुत्र विक्की राज था.
वह अपनी मां के साथ ननिहाल आया था़ घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच़े उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
घटना को लेकर बच्चे के मामा नगीना यादव ने थाना में गांव के रमेश यादव, ऊषा देवी व जनकिया देवी पर बच्चे को अगवा कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि ऊषा देवी आपराधिक प्रवृत्ति की महिला है. उसने गांव के ही एक व्यक्ति के घर से आभूषण चुराया था़ इसकी जानकारी विक्की राज की मां लालजी देवी को हुई़ लालजी देवी ने गांव के लोगों से इसकी शिकायत की़ इससे नाराज ऊषा ने लालजी देवी को पुत्र की हत्या कर बदला लेने की धमकी दी़
इसी बीच मंगलवार की शाम मौका मिलते ही दरवाजे पर खेल रहे विक्की को अगवा कर घर ले जाकर गला दबा हत्या कर दी़ शव को बक्सा में बंद कर दिया़ जब खोजबीन होने लगी, तो आधी रात को विक्की के शव को हत्यारों ने नहर के बांध पर फेंक दिया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है़
बच्चे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ थानाध्यक्ष को मामले की गहरायी से पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है.
प्रमोद कुमार मंडल, एएसपी