अपराधियों ने की फायरिंग
घोड़ासहन के मदरसा चौक पर हुई वारदात घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया़ अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे, जो फायरिंग करते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश कर गय़े घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश […]
घोड़ासहन के मदरसा चौक पर हुई वारदात
घोड़ासहन : थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दिया़ अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे, जो फायरिंग करते हुए नेपाल सीमा में प्रवेश कर गय़े घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ पहुंच़े
पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है़ फायरिंग की आवाज सुनते ही चौक स्थित छोटी-बड़ी दुकानें बंद हो गयी़ व्यवसायी सहित चौक के लोग इधर-उधर भागने लग़े लोग आपराधिक वारदात से दहशत में है़
बताया जाता है कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग किये है़ इसमें नेपाली अपराधियों के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है़ अपराधियों ने मदरसा चौक स्थित आरके स्वीट्स नामक दुकान को टारगेट कर फायरिंग की़ आरके स्वीट्स दुकान के दीवार पर गोली का निशान है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है़ घटना में शामिल अपराधियों को चिह्न्ति कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा़
स्कॉर्पियो से शव फेंक बदमाश हुए फरार
चिरैया. पुलिस ने बुधवार को मोतिहारी-ढ़ाका मुख्य पथ के प्रताप पुर पेट्रौल पंप के समीप से एक युवती का शव बरामद किया है़
शव की पहचान घोड़ासहन के कवैया गांव निवासी कमलदेव प्रसाद की पुत्री रंजू कुमारी के रूप में की गयी है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाल रंग की स्कॉर्पियो से कुछ लोग पहुंचे, उसके बाद शव को फेंक फरार हो गय़े थानाध्यक्ष सिकिंद्र कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर मामले की जांच की जा रही है़