सुगौली के भवानीपुर में चोरों ने बोला धावा

मोतिहारी/सुगौली : सुगौली थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया़ किसान गोरख सहनी व बिपिन यादव के घर से नकद सहित तीन लाख से अधिक का आभूषण चुरा लिया़ वहीं गृहस्वामी श्री यादव को चाकू मार घायल कर दिया़ घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 7:36 AM
मोतिहारी/सुगौली : सुगौली थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया़ किसान गोरख सहनी व बिपिन यादव के घर से नकद सहित तीन लाख से अधिक का आभूषण चुरा लिया़ वहीं गृहस्वामी श्री यादव को चाकू मार घायल कर दिया़
घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक चोर को दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी नकद व आभूषण लेकर फरार हो गय़े दबोचे गये चोर की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की, उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया़ गिरफ्तार चोर भवानीपुर बलुआ गांव का शत्रुधन सहनी है़
प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामनारायण प्रसाद ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ उन्होंने बताया कि शत्रुधन ने घटना में शामिल अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है़ जिसमें रामएकबाल सहनी सहित अन्य शामिल है़ उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
घटना के संबंध में बताया गया है कि रात करीब 12:30 बजे चोरों ने पहले गोरख सहनी के घर में घुसकर 10 हजार नकद व करीब 50 हजार से अधिक का आभूशण चुराया, उसके बाद विपिन सहनी के घर को निशाना बनाया़ इस दौरान खटखट की आवाज पर गृहस्वामी की नींद खुली़
उन्होंने चोरी करते रामएबाल को पकड़ शोर मचाया़ रामएकबाल ने पॉकेट से चाकू निकाल हमला कर समान लेकर अपने साथियों के साथ भागने लगा़ शोरगुल सुनकर ग्रामीण इकठ्ठे हुए, उसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक चोर को दबोच लिया़ प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version