गुमटी खुला रहने के कारण हादसा टला

पीपरा : मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेल खंड के पीपरा स्टेशन समीप गुमटी ने 145 बी पर शुक्रवार की सुबह गुमटी मैन के डिप्टी पर तैनात नही रहने एवं गुमटी घंटो खुला रहने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है. इसी क्रम में खुला गुमटी होकर ट्रेन का आना जाना हो रहा था. देखते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:43 AM
पीपरा : मुजफ्फरपुर मोतिहारी रेल खंड के पीपरा स्टेशन समीप गुमटी ने 145 बी पर शुक्रवार की सुबह गुमटी मैन के डिप्टी पर तैनात नही रहने एवं गुमटी घंटो खुला रहने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है.
इसी क्रम में खुला गुमटी होकर ट्रेन का आना जाना हो रहा था. देखते ही देखते में उक्त खुला गुमटी से गाड़ी संख्या 5202,12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 55024 डाउन सवारी गाड़ी मिथिला डाउन एक्सप्रेस 5215, अप तथा 55211 गाड़ी पास की गुमटी पार कर आने जाने वाले यातायात गाड़िया एवं यात्री गाड़ी को देख स्थानीय लोगों के इसारे पर रूक कर पार करते थे. जिससे हादसा होते होते बचा.
पुष्टि करते हुए स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार ने बताया कि स्टेशन के सर्तकता आदेश पर सभी गाड़ियों का परिचलन हुई. उन्होंने बताया कि गुमटी मैन विनय कुमार सिंह के डिप्टी पर तैनात नही रहने के कारण ऐसा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version