छात्रों ने आगजनी कर जताया विरोध

आदापुर : विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था व अराजकता के विरूद्ध प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरवा के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान गुरूवार को छात्रों ने विद्यालय के सामने रामगढ़वा-आदापुर मुख्य पथ पर प्रदर्शन व आगजनी करते हुए घंटो यातायात भी बाधित रखा. विद्यालय के छात्र हरिओम, श्रीकांत, अरूण, दीपु, संजु, राकेश, सफिउल्लाह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:45 AM
आदापुर : विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था व अराजकता के विरूद्ध प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरवा के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान गुरूवार को छात्रों ने विद्यालय के सामने रामगढ़वा-आदापुर मुख्य पथ पर प्रदर्शन व आगजनी करते हुए घंटो यातायात भी बाधित रखा.
विद्यालय के छात्र हरिओम, श्रीकांत, अरूण, दीपु, संजु, राकेश, सफिउल्लाह, करण, बीरबल, मोनू, मनीष सहित सैकड़ों छात्रों का कहना था कि विद्यालय में शौचालय, पानी व नवम् दशम् वर्ग के छात्रों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है और ना ही वर्ग संचालन के लिए कक्ष है.
वहीं विद्यालय में एमडीएम का संचालन भी सुचारू व सही ढंग से हो पाता है बतादें कि विद्यालय को तो उच्च विद्यालय का दर्जा मिल चुका है. परन्तु उच्च विद्यालय के छात्रों के लिए न तो बैठने की व्यवस्था की गई है और न ही अभी तक विद्यालय में उक्त छात्रों के लिए शिक्षक की बहाली भी नहीं हुई है. पहले से इस विद्यालय मात्र छ: शिक्षक है.
मध्य विद्यालय के बच्चों की ही पढ़ा पाते है. विद्यालय के बच्चों ने बताया कि वर्ग नवम में 99 व दशम् में 16 बच्चों का नामांकन अभी तक हो चुका है. किन्तु बच्चों का नामांकन रसीद भी नहीं मिल सका है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र सिंह का कहना था कि उपरोक्त सभी ने बीआरपी हारूण ने कहा कि मामले को लेकर कार्यालय को सूचित कराया गया है. वहीं बीईओ ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version