जिले को मिल रही फुल लोड बिजली, पर आपूर्ति बाधित

मोतिहारी : सेंट्रल लोड डिस्पैच केन्द्र पटना के माध्यम से आ रही है फुल लोड बिजली और घरों में जल रही है ढिबरी की कहावत चरितार्थ हो रही है पूर्वी चम्पारण में . कहने को हर घर में बिजली है लेकिन लो वोल्टेज के कारण डालते पंख और भूक-भूक कर जल रही बिजली से लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:46 AM
मोतिहारी : सेंट्रल लोड डिस्पैच केन्द्र पटना के माध्यम से आ रही है फुल लोड बिजली और घरों में जल रही है ढिबरी की कहावत चरितार्थ हो रही है पूर्वी चम्पारण में .
कहने को हर घर में बिजली है लेकिन लो वोल्टेज के कारण डालते पंख और भूक-भूक कर जल रही बिजली से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है . यह स्थिति पिछले करीब चार दिनों से और गंभीर हो गई है . जिला मुख्यालय मोतिहारी के साथ जिले के देहाती क्षेत्रों में भी कमोवेश यहीं स्थित है . इसका कारण मोतिहारी ग्रिड को 1 लाख 32 हजार की जगह 1 लाख 8 हजार , 6 हजार बिजली मिलना बताया गया है .
कम वोल्टेज के कारण मोटर नहीं चल पा रहा है जिसके कारण हर घर में पानी के लिए लोग चापाकल का सहारा ले रहे हैं . यहीं नहीं बरसात के इस मौसम में उमस भरी गर्मी के कारण लोग हाथ पंख झलने का विवश हैं.
क्यों उत्पन्न हुई समस्या
चार रोज पूर्व तक कांटी यानी एनटीपीसी से मोतिहारी को बिजली मिल रही थी . इस बीच किसी तकनीकी खराबी के कारण अब बिजली आपूर्ति कफेन से गोपालगंज और बेतिया होते मोतिहारी को बिजली मिल रही है . वह भी 1 लाख 32 हजार के बदले 1 लाख 6 हजार , 1 लाख 3 हजार तक , ऐसे में लो वोल्टेज स्वभाविक है .
दूसरी बड़ी समस्या अधिक लोड व अधिक दूरी के कारण भी उत्पन्न हो रही है . विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 लाख 6 हजार वोल्टेज मिलने के कारण ग्रिड से आपूर्ति करने पर 11 हजार की जगह यह 7 हजार और 220 की जगह 100 वोल्ट हो जा रही है . ऐसे में घरों के पंखे सही ढंग से नही चल पाते होंगे . एसी तो प्रभावित होगा हीं.
गांव में तो और बढ़ गई है परेशानी
ग्रिड के पास होने के बावजूद मोतिहारी शहर में लो वोल्अेज की समस्या है तो अधिक दूरी होने पर तो यह और गंभीर हो जाती है . विभाग का मानना है कि मोतिहारी ग्रिड से जितनी दूरी जिस क्षेत्र की होगी वहां और कम वोल्अेज की बिजली मिलेगी . किसानी के समय कम वोल्टेज मिलने के कारण स्टेट ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं . ऐसे में किसान निजी नलकूप का खेती के लिए सहारा ले रहे हैं.घर में बिजल के बल्व जलने पर भी रात्रि में ढिबरी व जैंम्प जला काम कर रहे हैं .
क्या कहते हैं अधिकारी
मोतिहारी ग्रिड को मिल रही लो वोल्अेज बिजली के बावत विभागीय अधिकारी का कहना है कि तकनीकि खराबी के कारण कांटी से आपूर्ति बंद हुई है . खराबी दूर करने के लिए विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है . शीघ्र हीं समस्या का समाधान कर लिया जायेगा . संभव है एक – दो दिनों में बिजली आपर्ति की स्थित सामान्य हो जायेगी.
सुदर्शन राम, कार्यपालक अभियंता मोतिहारी

Next Article

Exit mobile version