विधायक पुत्र से रंगदारी मांगने में तीन गिरफ्तार

पकड़ीदयाल : मधुबन के जदयू विधायक शिवजी राय के पुत्र विपुल कुमार से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार नक्सलियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही कई कांडों का खुलासा किया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी बोकाने व चैता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 8:05 AM
पकड़ीदयाल : मधुबन के जदयू विधायक शिवजी राय के पुत्र विपुल कुमार से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार नक्सलियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही कई कांडों का खुलासा किया है.
नक्सलियों की गिरफ्तारी बोकाने व चैता से की गयी है. छापेमारी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान राजीव कुमार और पकड़ीदयाल डीएसपी विजय कुमार कर रहे थ़े
जानकारी के अनुसार, विधायक पुत्र से तीन, 12 व 24 जून को अलग-अलग नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, जो करीब 20 लाख थी़ मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मोबाइल नंबर के सहारे मामले की छानबीन शुरू की. इस करण में चैता बभनटोली का नीरज तिवारी, बोकाने का रामानंद साह व मधुबन के नन्हकार का जयलाल राम को गिरफ्तार किया गया.
नीरज ने नवादा में मोबाइल टावर जलाने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ नीरज के साथ रामानंद चंदा वसूली के साथ नक्सलियों को आश्रय देने का काम करता था़ वहीं जयलाल राम को लेवी वसूलने की जिम्मेवारी दी गयी थी. पकड़े गये नक्सलियों से पूछताछ में पुलिस को जमीन के अंदर हथियार छुपाये जाने की सूचना मिली थी. हालांकि अब तक हथियार नहीं मिले हैं. पुलिस के वरीय अधिकारी अभी विशेष कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
पुलिस व सीआरपीएफ ने पकड़ीदयाल, चैता, बोकाने, पताही, दलपत विशुनपुर आदि संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है़ नक्सलियों द्वारा सुरंग बनाये जाने की आशंका को लेकर पुलिस वाहन के बजाय बाइक से छापेमारी में जुटी है़ देर रात तक छापेमारी जारी थी़

Next Article

Exit mobile version