9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटपरिया की संगीता देवी हत्याकांड का हुआ भंडाफोड़

मोतिहारी : कल्याणपुर के पटपरिया गांव की महिला संगीता देवी हत्याकांड का भंडाफोड़ कर लिया गया है़ संगीता को गोली मारने वाले अपराधी अशोक यादव सहित उसके पांच शार्गिद पकड़े गये है़ उनके पास से हत्या में प्रयुक्त रेगुलर पिस्टल के साथ भारी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद हुआ है़ अशोक सेंट्रल जेल में […]

मोतिहारी : कल्याणपुर के पटपरिया गांव की महिला संगीता देवी हत्याकांड का भंडाफोड़ कर लिया गया है़ संगीता को गोली मारने वाले अपराधी अशोक यादव सहित उसके पांच शार्गिद पकड़े गये है़ उनके पास से हत्या में प्रयुक्त रेगुलर पिस्टल के साथ भारी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद हुआ है़
अशोक सेंट्रल जेल में बंद अपराधी बबलू दूबे का राइट हैंड है़ वह अपराध के साथ-साथ आर्म्स सप्लाई का धंधा भी करता है़ उससे हथियार खरीदने वाले एक ग्रामीण चिकित्सक डा नागेंद्र सिंह भी पकड़े गये है़
एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अशोक ने अपने दुश्मन जोखू दास को फंसाने के लिए संगीत की गोली मार हत्या कर दी, क्योंकि जोखू का संगीता से भी विवाद चल रहा था़ वह जानता था कि संगीता की हत्या को बाद उसके परिजन जोखू पर मुकदमा दर्ज करेंग़े प्लानिंग के तहत उसने संगीता से नजदीकी बढायी, उसके बाद गोली मार हत्या कर दी़ घटना को अंजाम देने में अशोक के साथ उसका सहयोगी दिनेश कुमार भी था़ फिलहाल दिनेश फरार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है़
एएसपी ने बताया के अशोक ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ उसने यह भी खुलासा किया है कि बाहर से अवैध हथियार मंगा कर सप्लाई करता है़ इलाके के जिन लोगों से हथियार बेचा था, वे सारे लोग पकड़े जा चुके है़ इस मामले में आर्म्स एक्ट की तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज होगी, जिसमें अशोक को भी अभियुक्त बनाया जायेगा़ यहां बताते चलें कि 26 जुलाई को संगीता की गोली मार हत्या कर दी गयी थी़ उसका शव कलमुखिया सरेह से बरामद हुआ था़
बरामद हथियार व कारतूस
तीन रेगुलर पिस्टल, दो देसी पिस्टल, 7़65 एमएक का नौ जिंदा कारतूस, 315 एमएम का आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद हुआ है़
इनकी हुई गिरफ्तारी
कल्याणपुर के बैरागी टोला के आशोक यादव, आंध्र छपरा के रामबाबू सहनी, बखरी के नागेंद्र सिंह, सिसवा खरार का जोगी ठाकुर व पटपरिया के ज्ञानी महतो को गिरफ्तार किया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें