श्रीकृष्ण नगर में हुई चाकूबाजी, छात्र घायल
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में आपसी विवाद को ले चाकूबाजी की घटना में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घुघुआ का राजु कुमार घायल हो गया़ घायल की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है़ मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृ ष्णनगर के एम ठाकुर लॉज में राजू के कमरे में राजीव रंजन गया़ […]
मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में आपसी विवाद को ले चाकूबाजी की घटना में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घुघुआ का राजु कुमार घायल हो गया़ घायल की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है़
मिली जानकारी के अनुसार श्रीकृ ष्णनगर के एम ठाकुर लॉज में राजू के कमरे में राजीव रंजन गया़ इस बीच किसी बात को लेकर नोंक-झोंक के बाद मारपीट हो गयी, जहां खरूही चैनपुर निवासी राजीव ने चाकू मार घायल कर दिया़ राजू को दो जगह चाकू लगी है़ हमलावार राजीव फ रार हो गया है़