सात दोस्तों का था गैंग, मोहित है लीडर
मोतिहारी. डीएवी स्कूल का छात्र मोहित एक्स गैंग का लीडर है़ वह अपराध करने के लिए अपने सात करीबी दोस्तों का एक गैंग बनाया था़ उस गैंग में मोहित के अलावे ऋशभ ठाकुर, सुमन सौरभ, आशीष कुमार, सुधांसू रंजन के साथ अन्य शामिल है़प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की […]
मोतिहारी. डीएवी स्कूल का छात्र मोहित एक्स गैंग का लीडर है़ वह अपराध करने के लिए अपने सात करीबी दोस्तों का एक गैंग बनाया था़ उस गैंग में मोहित के अलावे ऋशभ ठाकुर, सुमन सौरभ, आशीष कुमार, सुधांसू रंजन के साथ अन्य शामिल है़
ये सभी अपने क्लास के मॉनिटर को डरा-धमका कर क्लच में रखते थ़े जिस दिन स्कूल नहीं भी गये उनका हाजिरी बन जाता था़ इनका क्लास में सबसे पिछला बेंच रिजर्व रहता था़ पुलिस डीएवी स्कूल पहुंच कर पड़ताल की तो सारी सच्चाई सामने आयी़ 30 जुलाई को मोहित स्कूल नहीं गया था, लेकिन स्कूल में उसका अटेंडेंस बना हुआ था़ उसने क्लास मॉनिटर को फोन से धमका कर अटेंडेंस बनवा लिया़ आशीष की हत्या के बाद पुलिस ने जब मोहित को हिरासत में लिया तो उसने कहा कि मैं स्कूल गया था़ आशीष से मेरी मुलाकात नहीं हुई़ पुलिस सच्चाई जानने के लिए स्कूल गयी तो पता चला कि मोहित का अटेंडेंस बना हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने मोहित को छोड़ दिया़
आशीष के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया़ उसके आधार पर अम्बिका नगर चौक के एक सिमेंट दुकान पर काम करने वाले कर्मी को पकड़ा गया़ कर्मी को हिरासत में लिये जाने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंघाला गया तो मोहित की कारगुजारी का खुलासा हुआ़ दुकान के कर्मी से मोबाइल लेकर आशीष से बात करने एवं मोहित, आशीष व सुमन सौरभ की एक साथ की तस्वीर कैमरे में कैद थी़