15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम की पोर्टिको में घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस रही बेबस

मोतिहारी : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले शुक्रवार को आशा व ममता कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया़ इस दौरान जमकर नारेबजी की और डीएम कार्यालय के गेट पर पहुंच हंगामा करते रह़े उन्हें रोकने के लिए पुलिस व महिला गार्ड […]

मोतिहारी : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले शुक्रवार को आशा व ममता कार्यकर्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष उग्र प्रदर्शन किया़
इस दौरान जमकर नारेबजी की और डीएम कार्यालय के गेट पर पहुंच हंगामा करते रह़े उन्हें रोकने के लिए पुलिस व महिला गार्ड द्वारा की गयी सभी कोशिशें बेकार साबित हुई और पूरा समाहरणालय व डीएम कार्यालय का गेट रणक्षेत्र में तब्दील रहा़ देखते ही देखते प्रदर्शनकारी डीएम के पोर्टिको में भी पहुंच गय़े महिला पुलिस लाठी का भय भी दिखाती रही और प्रदर्शनकारियों को रोकने का भरपूर प्रयास करती रही़ बाद में एक शिष्टमंडल जिलधिकारी से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
शिष्टमंडल में संयोजक यसोदा देवी, सबिता देवी, किरण कुमारी, किरण देवी व शेभा देवी शामिल थी़ उनकी मुख्य मांगों में आशा व ममता कार्यकर्ताओं की सेवा नियमित करने, 15 हजार रुपये वेतन देने, उनपर हो रहे अपमानजनक व्यवहार पर रोक लगाने,यात्र भत्ता की स्वीकृति देने, सुरक्षा की गारंटी करने व प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा भवन का निर्माण कराने आदि शामिल है़
इस अवसर पर एक सभा आयोजित की गयी जिसमें गोप गुट के अध्यक्ष भैरवदयाल सिंह,भाग्यनरायण चौधरी, भेप लाल,नसर आलम,भैरव लाल राय,संजय कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मी चौधुर,विनोद ठाकुर, हजारी शर्मा,शिवलाल महतो,आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किय़े दूसरी तरफ सदर के अनुमंडल पदाधिकारी रजनीश लाल, आइसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीन कुमार व वरीय उपसमहर्ता उपेन्द्र कुमार पल मुस्तैद दिखे और विधि व्यवस्था का जायजा लेते रह़े
संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया़ वेतनमान के लिए धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रही थी़ मौके पर किरण देवी, विभा देवी, मंजू देवी, पुष्पा देवी, संध्या देवी, मीना मिश्र, अंचला देवी, गायत्री देवी सहित अन्य मौजूद थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें