पुलिस के टारगेट पर 40 अपराधी

चुनाव से पहले अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी मोतिहारी : विधानसभा चुनाव से पहले शातिर अपराधियों को जमानत नहीं मिलने वाली़ अपराधियों को चुनाव तक जेल में कैद रखने व्यवस्था की जा रही है़ पुलिस वैसे अपराधी जिनकी जमानत के बाद चुनाव प्रभावित हो सकती है या फिर समाज में दहशत फैल सकता है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 12:48 AM
चुनाव से पहले अपराध पर अंकुश लगाने की तैयारी
मोतिहारी : विधानसभा चुनाव से पहले शातिर अपराधियों को जमानत नहीं मिलने वाली़ अपराधियों को चुनाव तक जेल में कैद रखने व्यवस्था की जा रही है़
पुलिस वैसे अपराधी जिनकी जमानत के बाद चुनाव प्रभावित हो सकती है या फिर समाज में दहशत फैल सकता है, उनके विरुद्घ क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की दिशा में काम शुरू कर दी है़
वैसे शातिर अपराधियों को चिह्न्ति कर लिस्ट बनायी जा रही है, उसके बाद क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्रवाई के लिए अपराधियों के नाम का प्रस्ताव डीएम को भेजा जायेगा़ पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल तीन अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने के लिए उनके नाम का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है़
इसमें हरसिद्घि के झरवा गांव निवासी शातिर अपराधी बुल्ली उर्फ कासीम, चिरैया के अकौना गांव निवासी बालेश्वर सहनी व मधुबन देल्हो के रौशन कुमार सिंह का नाम शामिल है़ तीनों अपराधी सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद है़
उनके विरुद्घ विभिन्न थाने में हत्या, लूट, बम विस्फोट सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है़क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्रवाई के लिए तीनों अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री व संबंधित थानाध्यक्षों के मंतव्य के साथ प्रस्ताव भेजा गया है़ पुलिस का कहना है कि समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए सेंट्रल जेल में बंद करीब 40 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा़
बुल्ली ने पुलिस पर फेंका था बम
हरसिद्घि के झरवा गांव का रहने वाला कुख्यात अपराधी बुल्ली उर्फ कासीम ने तुरकौलिया के तत्कालीन थानाध्यक्ष ललित विजय तिवारी पर बम से हमला किया था़ वहीं पहाड़पुर में चालक को बंधक बना ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया था़ इन दोनों गंभीर अपराध के साथ उसके विरुद्घ करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थाने में दर्ज है़

Next Article

Exit mobile version