दुर्गा पूजनोत्सव : मेले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

मोतिहारीः दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने के लिए शहर को चार सेक्टर बनाये गये है. पहला सेक्टर के प्रभारी दरोगा राजेश कुमार है. इनके जिम्मे कचहरी चौक से बलुआ, चांदमारी, सिंधिया गुमटी तक का क्षेत्र है. सेक्टर दो के प्रभारी रामदेव राय है इनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 4:15 AM

मोतिहारीः दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. विधि व्यवस्था नियंत्रित रखने के लिए शहर को चार सेक्टर बनाये गये है. पहला सेक्टर के प्रभारी दरोगा राजेश कुमार है. इनके जिम्मे कचहरी चौक से बलुआ, चांदमारी, सिंधिया गुमटी तक का क्षेत्र है.

सेक्टर दो के प्रभारी रामदेव राय है इनके जिम्मे नगर थाना से गांधी चौक, स्टेशन व चांदमारी गुमटी तक क्षेत्र है. सेक्टर तीन के अंतर्गत गांधी चौक से छतौनी बस स्टैंड, डीडीसी आवास तक का प्रभार फैसल अंसारी को मिला है. वहीं सेक्टर 4 गांधी चौक से ज्ञानबाबू चौक, अवधेश चौक, क्षेत्र के विधि व्यवस्था संघारित करने जिम्मा दहाउर बैठा को मिला वहीं कई प्रमुख चौराहों ब्रज वाहन के साथ प्रमुख मार्गो पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी है. शहर में यातायात को सुचारु रखने के लिए प्रशासन द्वारा ट्रैफिक रुट निर्धारित की गयी है.जिसमें कचहरी चौक, बलुआ से मीना बाजार जाने के लिए चांदमारी गुमटी होकर जाना होगा.

तथा छतौनी से कचहरी चौक बलुआ आने के लिए चीनी मिल होकर जाना होगा. प्रशासन ने वाहनों के लिए पार्किग स्थल भी बनाया है. नगर भवन मैदान, मनरेगा पार्क, छतौनी मधुबनी घाट रोड, ढाका रोड स्थित एचपी पेट्राल पंप, पायल सिनेमा चौक, रघुनाथपुर बस स्टैंड, नाका नंबर 1 के समीप उर्दू लाइब्रेरी, जिला स्कूल तथा छतौनी सरकारी बस स्टैंड में लोग अपने वाहन का पार्किग करेंगे. वहीं शहर व आसपास के क्षेत्रों में शांति समिति एवं प्रशासन के सहयोग से गांधी चौक पर शांति समिति का कैंप का स्थापना किया गया है.

Next Article

Exit mobile version