एनडीए की सरकार बननी तय : कुशवाहा

बनकटवा. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है. उक्त बातें बिहार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता बिरेंद्र कुशवाहा ने प्रखंड क्षेत्र के चनरी गांव में भिखारी पासवान के दरवाजे पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कही. श्री कुशवाहा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 7:18 AM
बनकटवा. आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बननी तय है. उक्त बातें बिहार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता बिरेंद्र कुशवाहा ने प्रखंड क्षेत्र के चनरी गांव में भिखारी पासवान के दरवाजे पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कही.
श्री कुशवाहा ने कहा कि उक्त बैठकपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आगमन की तैयारियों की जायजा लेने के लिये रखी गयी है, जिसमें भाजपा के प्रचार रथ को भी कई गांवों में भ्रमण करा लोगों को मिशन बिहार से जोड़ा जा रहा है.
बैठक की अध्यक्षता वरुण सिंह ने की. मौके पर धुव्र प्रसाद, राजेंद्र यादव,रजनीश मिश्र, भरत सिंह, हरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version