धौंस भी जमाता था आलोक
मोतिहारी : बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार सिवासन सिक्युरिटी एंड एचआर सॉलुसन प्राइवेट लिमिटेड नामक चीटफंड कंपनी के निदेशक आलोक कुमार गौरव काफी शातिर दिमाग का है़ वह एक आइएएस को अपना रिश्तेदार बता शहर में धौंस जमा रहा था़ उसकी गिरफ्तारी के बाद चीटफंड कंपनी से […]
मोतिहारी : बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार सिवासन सिक्युरिटी एंड एचआर सॉलुसन प्राइवेट लिमिटेड नामक चीटफंड कंपनी के निदेशक आलोक कुमार गौरव काफी शातिर दिमाग का है़
वह एक आइएएस को अपना रिश्तेदार बता शहर में धौंस जमा रहा था़ उसकी गिरफ्तारी के बाद चीटफंड कंपनी से जुड़े मुजफ्फरपुर के भगवानपुर मोहल्ला के रहने वाले डॉ दीपक सिन्हा भी जांच के घेरे में है,
क्योंकि आलोक जिस कंपनी का निदेशक है, उसका टाइअप सम्यक शिक्षा संस्कृति परिषद नामक ट्रस्ट से है़ उस ट्रस्ट के चेयरमैन डा दीपक है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि डॉ दीपक के संबंध में पड़ताल होगी़ इसके लिए मुजफ्फरपुर पुलिस से संपर्क किया जायेगा़ अनुसंधान के दौरान उनसे भी पूछताछ की जायेगी़ अगर उनकी संलिप्तता सामने आयी तो कानूनी कार्रवाई होगी़.
इधर ठगी के शिकार युवक रत्नेश्वर कुमार ने पुलिस को बताया है कि आलोक ने नौकरी के नाम पर पैसा ठगने के बाद उसे व ढाका के अमित कुमार को लालच देकर कंपनी में पार्टनर बनाया, उसके बाद मनमानी करने लगा़ हमलोगों को बिना बताये युवकों को ठगना व एकरारनामा के शर्ताे का उल्लंघन करने लगा़ विरोध करने पर गाली गलौज व धमकी देने लगा़ इस संबंध में 29 जुलाई को अनुमंडल दंडाधिकारी के पास इतिलाई आवेदन दिया़ वहीं आलोक से मिलकर एकरारनामा को रद्द करने के साथ पैसा वापस मांगा, लेकिन उन्होंने एक न सुनी़ आवास पर पहुंच कर परिजनों से शिकायत की तो गाली देकर भगा दिया़
सैकड़ों ग्रामीणों से हेल्थ कार्ड के नाम पर उगाहीप्रखंड सुपरवाइजर व पंचायत निरीक्षक के पद पर युवकों को बहाल कर उनके माध्यम से आलोक ने सैकड़ों ग्रामीणों को भी ठगा है़ रत्नेशन ने पुलिस को बताया है कि निजी नर्सिंग होम में फ्री इलाज के लिए एक ग्रामीण से 20 रुपये लेकर हेल्थ कार्ड का मैन्युअल फार्म भरवाया गया़ आलोक ने बताया था कि यह सरकार की योजना है़ इसका हमे मिला है़