profilePicture

पिकअप वैन पलटा कांवरिये की मौत

पताही(पू.चंपारण). प्रखंड में दो स्थानों पर सड़क हादसों में सोमवार को एक महिला व एक पुरुष कांवरिये की मौत हो गयी. चंपापुर गांव से जलबोझी करने देवापुर संगम घाट जा रहे कांवरियों का पिकअप वैन पलट गया. हादसे में राजगली देवी(55) की मौत हो गयी. दो दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 6:56 AM
पताही(पू.चंपारण). प्रखंड में दो स्थानों पर सड़क हादसों में सोमवार को एक महिला व एक पुरुष कांवरिये की मौत हो गयी. चंपापुर गांव से जलबोझी करने देवापुर संगम घाट जा रहे कांवरियों का पिकअप वैन पलट गया. हादसे में राजगली देवी(55) की मौत हो गयी.
दो दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों में सात की हालत गंभीर है. उन्हें मोतिहारी रेफर किया गया है. अन्य का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. हादसा थाना क्षेत्र के नुनफरवा गांव के पास रविवार देर रात का है़.
बस ने कांवरिये को रौंदा, मौत
पताही : पचपकड़ी थाना अंतर्गत देवापुर घाट पर सोमवार को जलबोझी करने आये एक कांवरिया को बस ने रौंद दिया़ उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान घोड़ासहन के लक्ष्मीपुर लौखान गांव निवासी लालबाबू यादव (50) के रूप में हुई है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, बस को जब्त कर लिया. बसचालक व खलासी फरार हैं. उनकी खोजबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version