12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चक्रवाती तूफान का असर तीन की मौत

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में 48 घंटा से जारी चक्रवाती तूफान के आंशिक असर से भारी नुकसान हुआ है. अलग-अलग जगहों पर एक मासूम सहित तीन लोगों की जाने चली गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं कई झोपड़ीनुमा घर भी धराशायी हो गया. सदर अस्पताल परिसर स्थित चतुर्थवर्गीय स्वास्थ्यकर्मी पुण्यदेव राम […]

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण में 48 घंटा से जारी चक्रवाती तूफान के आंशिक असर से भारी नुकसान हुआ है. अलग-अलग जगहों पर एक मासूम सहित तीन लोगों की जाने चली गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं कई झोपड़ीनुमा घर भी धराशायी हो गया. सदर अस्पताल परिसर स्थित चतुर्थवर्गीय स्वास्थ्यकर्मी पुण्यदेव राम के मकान पर मंगलवार की दोपहर विशाल पीपल का पेड़ गिर जाने से उसकी 35 वर्षीय पुत्री किरण देवी की घर में दब कर मौत हो गयी.

वहीं पुण्यदेव राम, पत्नी चिंता देवी, पुत्री सोनी कुमारी, पुत्र विकास कुमार, राजू कुमार घायल हो गये. वहीं केसरिया के लाला छपरा ओझवलिया गांव में झोपड़ी के धराशायी होने से उसमे दब कर 60 वर्षीय पासपत राउत की मौत हो गयी, जबकि दरमाहा कसबा गांव में बरगद का विशाल पेड़ के गिरने से उसमे दब कर एक बैल मर गया. अन्य मवेशी को बचाने गये रामअयोध्या सिंह तथा दरमाहा विसंभरापुर में सुरेंद्र राम के झोपड़ी पर तार का पेड़ गिरने से उसका दो वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और घर का सारा समान तहस-नहस हो गया. घटना सोमवार देर शाम की है. इधर मेहसी नोनीमल पंचायत के चितमैला गांव में बरसात के पानी से लबालब एक गड्ढे में गिर जाने से राजेंद्र प्रसाद के तीन वर्षीय पुत्र रवि कुमार की डुबने से मौत हो गयी.

कहां-कहा हुआ हादसा

– सदर अस्पताल परिसर स्थित चतुर्थवर्गीय स्वास्थ्यकर्मी पुण्यदेव राम के मकान पर बरगद पेड़ गिरने से किरण देवी (35) की मौत.

-केसरिया के लाला छपरा ओझवलिया में घर गिरने से 60 वर्षीय पासपत राउत की मौत.

– मेहसी के नोनीमल पंचायत के चितमैला गांव में पानी से भरे गढ्ढे में गिरने से राजेंद्र प्रसाद के तीन वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें