बिहार : मोतिहारी में चाय दुकान के ढहने से 2 की मौत, 2 अन्य घायल

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में आज एक पुरानी चाय दुकान के अचानक ढह जाने से उसके मलबे के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. यह दुर्घटना पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के मीना बाजार इलाके में हुई. मोतिहारी नगर थाना अध्यक्ष अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 5:15 PM

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में आज एक पुरानी चाय दुकान के अचानक ढह जाने से उसके मलबे के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. यह दुर्घटना पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के मीना बाजार इलाके में हुई.

मोतिहारी नगर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतकों में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की गायघाट शाखा के प्रबंधक शंभु प्रसाद सिन्हा (59) और सेवानिवृत्त कारीगर मो इस्माईल (75) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. अजय ने बताया कि ये लोग हादसे का उस समय शिकार हो गये जब वे उक्त दुकान में चाय पी रहे थे.

Next Article

Exit mobile version