मोतिहारीः शहर सहित जिले भर में बुधवार को ईद-उल-अजहा पर्व शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. वैसे पिछले तीन दिनों से तेज हवा के साथ बारिश को देखते हुए मुसलिम समुदाय के लोगों में पर्व के अवसर पर ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर संसय की स्थिति बनी थी, मगर बुधवार सुबह से ही मौसम साफ होने से लोगों के चेहरे पर खुशियां दौड़ पड़ी.
मुसलिम समुदाय के लोगों ने नये-नये परिधान, ईत्र की खुशबु के साथ मसजिद व ईदगाह गये और दो रकात नमाज अदा की और फिर बकरे की कुरबानी दी. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर व्यंजन का स्वाद लेकर ईद-उल-अजहा की मुबारकवाद दी. इस पर्व के संबंध में म. अख्तर ने बताया कि ईद-उल-अजहा का पर्व हजरत इब्राहिम खलील्लुलाह से जुड़ा है. इस्लाम धर्म मानने वाले लोग जानवरों की कुरबानी देते हैं. वहीं, इस पर्व में गरीबों व मजलुमों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. खास कर पर्व को लेकर प्रशासन ने पूरा चाक चौबंध व्यवस्था पूर्व से ही कर रखा था. शहर के बड़ी मसजिद में नमाज के वक्त डीएम श्रीधर सी, एसपी विनय कुमार, सदर एसडीओ आलोक रंजन धोष, डीडीसी नागेंद्र सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती, डॉ प्रवेज, प्रो. नशीम व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.
चकिया प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में बकरीद का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हो गया. एसडीओ डॉ कैशल किशोर व डीएसपी मो सेहवान हबीब फखरी के अनुसार देर शाम तक क्षेत्र के किसी भी जगह से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार, कुरबानी पर्व बकरीद पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया. ईद-उल-अजहा के नमाज के साथ पर्व मनाने के साथ कुरबानी दी गयी. प्रखंड क्षेत्र में पर्व को मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा कई रोज से तैयारियां की गयी थी. विभिन्न स्थानों पुलिस बलों की तैनाती गयी थी. पीपराकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र में ईद-उल-अजहा (बकरीद) शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. क्षेत्र के बलथरवा, सूर्यपुर, चांद सरैया, जीवधारा, सेमरा, मठबनवारी, बेलबतिया, मथुरापुर, वाटगंज आदि जगहों पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने पास के ईदगाह में जाकर बकरीद की नमाज अता की. नमाज पढ़ने के बाद पैगंबर मोहम्मद इब्राहिम की सुन्नत को यादगार के तौर पर बकरे की कुरबानी दी. बंजरिया प्रतिनिधि के अनुसार, ईद-उल-अजहा का पर्व थाना क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया. हिंदू समुदाय के लोगों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और मुसलिम भाइयों के यहां जाकर बकरीद की मुबारकबाद दी. पूरे थाना क्षेत्र पर्व आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाया गया. बंजरिया, जअवा, जनेरवा, सिसवा, गोखुला, अजगरवा आदि गांवों में मुसलिम समुदाय के लोगों ने बहुत ही धूम धाम से ईद का पर्व मनाया. प्रशासनिक महकमा, स्थानीय थाना पुलिस थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रही. थाना प्रभारी पूरे क्षेत्र में धूम धूम कर मुआयना करते रहे.
संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बकरीद का त्योहार बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर, जलहा, ईजरा, भवानीपुर, घुसीयार, बरियरिया आदि गावों में नमाज अदायगी के बाद एक-दूसरे सहित मित्रों को खिलाने का दौर सारा दिन चलता रहा. थानाध्यक्ष जयकांत साव, एएसआइ महेंद्र पासवान, आरके राय पुलिस कर्मियों के साथ चौक चौराहे पर गश्त लगाते रहे. दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ शिव नंदन प्रसाद, सीओ सहदेव दास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार, कृषि पदाधिकारी आर ठाकुर मुस्तैद रहे. वहीं अरेराज प्रतिनिधि के अनुसार, मुसलमान भाइयों का पवित्र पर्व बकरीद शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न हुआ. सुबह लोगों द्वारा मसजिदों में नमाज अता की गयी और फिर गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. एसडीओ शंभू शरण पांडेय द्वारा विधि व्यवस्था की पूरी व्यवस्था की गई थी.
चौकस रहा प्रशासन
मोतिहारीः बकरीद के अवसर पर बुधवार को शहर के विभिन्न मसजिदों में मुसलमान भाइयों द्वारा नमाज अता की गई. इस दौरान प्रशासनिक महकमे द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. ऐसे सभी स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग पुलिस कप्तान विनय कुमार ने स्वयं अपने हाथों में ले रखा था. वहीं शहर में नगर कोतवाल रामाशीष कामती, दारोगा राजेश कुमार, नाका तीन के प्रभारी जितेंद्र देव दीपक, दरोगा पंकज ठाकुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सभी स्थलों पर भ्रमणशील रहे. इस दौरान कही से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.