22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्रवार को आठ बजे अदा की जाएगी नमाज

मोतिहारी : बकरीद की नमाज शुक्रवार को आठ बजे इदगाह में अदा की जाएगी. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और अंजुमन इस्लामिया द्वारा इदगाह की साफ-सफाई करा ली गयी है.मौसम खराब होने या बारिश होने की स्थिति में तीन जमाअतों में नमाज होगी. पहली जमाअत आठ बजे, दूसरी जमाअत आठ बजकर 15 […]

मोतिहारी : बकरीद की नमाज शुक्रवार को आठ बजे इदगाह में अदा की जाएगी. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और अंजुमन इस्लामिया द्वारा इदगाह की साफ-सफाई करा ली गयी है.मौसम खराब होने या बारिश होने की स्थिति में तीन जमाअतों में नमाज होगी.

पहली जमाअत आठ बजे, दूसरी जमाअत आठ बजकर 15 मिनट पर तथा तीसरी जमाअत 8.30 बजे होगी. इसकी जानकारी देते हुए अंजुमन के सचिव अदालत हुसैन ने बताया कि निर्धारित समय पर नमाज अदा की जाएगी. नमाजियों को किसी तरह की परेशानी न हो इस बाबत हर तरह की तैयारी कर ली गयी है.सचिव श्री हुसैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह अंजुमन अपना काम करता आ रही है और हर अवसर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है.

खस्सी व बकरा की मांग बढी

बकरीद को ले खस्सी व बकरों की मांग काफी बढ गयी है. काफी महंगे दामों पर खस्सी की बिक्री की जा रही है.पांच सौ से लेकर सात सौ रुपये किलो की दर से उसका वजन किया जा रहा है.

शहर के जमा मसजिद व उसके आस-पास के इलाकों में उमदा किस्म की खस्सियों को व्यावारियों द्वारा रखा गया है जहां उसे खरिदने के लिए भीड़ उमड़ रही है.पूरा दिन लोग कुर्बानी के लिए खस्सी की खरीदारी कर रहे हैं.खस्सी बीमार न हो या उसमें कोई ऐब न हो, इसकी भी गहनता से जांच विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है. बकरीद को ले यहां कई नस्लों की खस्सियों को लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें