बड़ी बहन ने छोटी को 85 हजार में बेचा
कल्याणुपर (पू. चंपारण) : मोतिहारी से कल्याणपुर में बड़ी बहन पर अपने से बीस साल छोटी बहन (12) को बेचने का आरोप लगा है. उसने अपने घर छोटी बहन को तबियत खराब होने के बहाने से बुलाया था और वहीं पर उसका सौदा कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची को 85 हजार में बेंचा […]
कल्याणुपर (पू. चंपारण) : मोतिहारी से कल्याणपुर में बड़ी बहन पर अपने से बीस साल छोटी बहन (12) को बेचने का आरोप लगा है. उसने अपने घर छोटी बहन को तबियत खराब होने के बहाने से बुलाया था और वहीं पर उसका सौदा कर दिया. बताया जाता है कि बच्ची को 85 हजार में बेंचा गया है. वहीं, जिस त्रिभुवन राय नाम के व्यक्ति ने युवती को खरीदा है. वो गांव से फरार है. जानकारी के मुताबिक, रमा नाम की महिला बड़ी बहन ने चार दिन पहले अपने घर में फोन किया और कहा कि मेरी तबियत खराब है.
इसलिए घर को संभालने के लिए वो छोटी बहन आधुनिका (12) को भेज दें. परिजनों ने रमा की बात का विश्वास किया और आधुनिका को उसके घर भेज दिया. इसके दो दिन बाद उन्हें जानकारी मिली कि रमा ने आधुनिका को बेंच दिया है. उसे 85 हजार में त्रिभुवन राय नाम के व्यक्ति ने खरीदा है. . थानाध्यक्ष उमाशंकर राय ने बताया कि आधुनिका से संबंधित आवेदन मिला है. जांच चल रही है. इसमें दोषियों पर कार्रवाई होगी.