पूर्व प्रत्याशी के अपहरण की आशंका, छानबीन

मोतिहारी : मोतिहारी-लखौरा मुख्य पथ स्थित वास्तु बिहार कांप्लेक्स से अवध बिहारी प्रसाद का अपहरण कर लिया गया. श्री प्रसाद छौड़ादानो के ब्रहृमपुरा कोदरकट गांव के रहने वाले है. पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर विधान सभा का चुनाव भी लड़े थे. घटना 29 सितंबर की बतायी जा रही है. घटना को लेकर श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:14 AM
मोतिहारी : मोतिहारी-लखौरा मुख्य पथ स्थित वास्तु बिहार कांप्लेक्स से अवध बिहारी प्रसाद का अपहरण कर लिया गया. श्री प्रसाद छौड़ादानो के ब्रहृमपुरा कोदरकट गांव के रहने वाले है. पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर विधान सभा का चुनाव भी लड़े थे.
घटना 29 सितंबर की बतायी जा रही है. घटना को लेकर श्री प्रसाद के पुत्र सौरभ कुमार रंजन ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. वहीं एसपी जितेंद्र राणा को भी आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
सौरभ ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता को मंगलवार की शाम करीब 2:30 बजे बोलेरो पर सवार होकर पहुंचे कुछ लोगों ने बाइक से खींच जबरन गाड़ी में बैठा लिया. उसके बाद से पिता का कोई सुराग नहीं मिला. उसने चकिया के रिपुसुदन प्रसाद, पकड़ीदयाल मझार के शिवबालक प्रसाद सहित तीन-चार को आरोपित किया है.
कहा है कि पैसे की लेनदेन या फिर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के कारण अपहरण कर उसके पिता को किसी गुप्त स्थान पर कैद कर रखा गया है. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की तहकीकात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version