सीसीटीवी से पूजा पंडालों की होगी निगरानी
मोतिहारी : दशहरा एवं मुहर्रम को ले जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. असामाजिक तत्वों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उपद्रव फैलने वाले तत्वों से निपटने के लिए इस बार खास इंतजाम किये जा रहे हैं. महत्वपूर्ण स्थलों पर एक तरफ जहां सीसीटीवी लगाया जाएगा. वहीं भीड़-भार वाले इलाकों में वाच टावर […]
मोतिहारी : दशहरा एवं मुहर्रम को ले जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. असामाजिक तत्वों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उपद्रव फैलने वाले तत्वों से निपटने के लिए इस बार खास इंतजाम किये जा रहे हैं.
महत्वपूर्ण स्थलों पर एक तरफ जहां सीसीटीवी लगाया जाएगा. वहीं भीड़-भार वाले इलाकों में वाच टावर की व्यवस्था होगी.इसकी जानकारी गुरुवार को देते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं और सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.रूट-चार्ट भी तैयार कर लिया गया है ताकि उस दिन किसी तरह की परेशानी न हो और जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके.चूंकि मुहर्रम व विसर्जन एक ही दिन है, इसलिए विसर्जन व जुलूस के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है.
पूजा समितियों को लेना होगा लाइसेंस
दशहरा पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसके लिए आयोजकों को जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा का संयुक्त आदेश निकल चुका है.लाइसेंस नही लेने वाले आयोजकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.लाइसेंस लेने वाले आयोजकों को विवि-व्यवस्था ठीक रखने की जिम्मेवारी होगी.ऐसा नहीं करने वालों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
सप्तमी के बाद विधि-व्यवस्था पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.शांति-समितियों को भी इस बाबत आवश्यक हिदायतें दी जा चुकी है और उन्हें भी मुस्तैद रहने को कहा गया है.
बेहतर साबित होने वाले आयोजक होंगे सम्मानित
इस बार पूजा में हर तरह से बेहतर करने, विधि-व्यवस्था में बेहतर सहयोग के साथ-साथ अनुशासन में रहकर अपनी जिम्मेवारी को निर्वहन करने वाले आयोजक पुरस्कृत किये जाएंगे. प्रत्येक थाना क्षेत्रों से तीन-तीन ऐसे आयोजकों का चयन किया जाएगा. डीएम ने बताया कि इसके लिए प्रशासन ने एक मापदंड तैयार किया है. मापदंड पर खरा उतरने वाले का चयन किया जाएगा और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.