बैंक अधिकारी बन पूछा एटीएम नंबर, निकाला 19 हजार

मोतिहारी : सिविल कोर्ट के पेशकार विनय कुमार से बैंक अधिकारी बन एटीएम कार्ड का पीन नंबर पूछ बदमाशों ने उनके एकांउट से 19 हजार कीऑनलाइन शॉपिंग कर ली गयी. श्री कुमार ढाका करमावा गांव के रहने वाले है. शहर के ठाकुरवाडी मुहल्ला में किराये के मकान में रहते है. घटना शनिवार दोपहर की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 1:31 AM

मोतिहारी : सिविल कोर्ट के पेशकार विनय कुमार से बैंक अधिकारी बन एटीएम कार्ड का पीन नंबर पूछ बदमाशों ने उनके एकांउट से 19 हजार कीऑनलाइन शॉपिंग कर ली गयी.

श्री कुमार ढाका करमावा गांव के रहने वाले है. शहर के ठाकुरवाडी मुहल्ला में किराये के मकान में रहते है. घटना शनिवार दोपहर की है. इसको लेकर श्री कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि न्यायायल में कार्य का निपटारा कर रहा था. इस दौरान उनके मोबाइल पर 9775676226 से कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही उनके कहा गया कि मैं स्टेट बैंक मेन ब्रांच से बोल रहा हूं.

आपका एटीएम कार्ड लॉक होने वाला है. बैंक पुराने एटीएम का सत्यापन कर रही है. उन्होंने झांसा में आकर अपने एटीएम कार्ड के पीछे लिखे पीन नंबर के अंतिम चार डिजीज कोड बता दिया.

उसके बाद उनके मोबाइल कुछ-कुछ देर पर तीन मैसेज आया. बदमाशाें ने तीन बार फोन कर तीनों मैसेज के डिटेल की जानकारी ली, उसके बाद तीन बार में 19 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग कर लिया.

श्री कुमार ने बताया कि फोन करने वाला बदमाश को उनके एकाउंट का पूरा डिटेज पता था, क्योंकि बदमाश ने फोन पर कहा कि आपने बैंक से ऋण लिया है, उसमें भी कुछ गड़बड़ी है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version