दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या
आदापुर : थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में शनिवार की रात एक गर्भवती महिला की हत्या कर आनन-फानन में ससुराल वालों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत मृतका के पिता धोड़ासहन थाना क्षेत्र के रामनगर के अवनिया गांव निवासी कन्हैया यादव ने स्थानीय थाना को […]
आदापुर : थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में शनिवार की रात एक गर्भवती महिला की हत्या कर आनन-फानन में ससुराल वालों के द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर देने का मामला प्रकाश में आया है.
इस बावत मृतका के पिता धोड़ासहन थाना क्षेत्र के रामनगर के अवनिया गांव निवासी कन्हैया यादव ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर विशुनपुरवा गांव निवासी सेवानिवृत चौकीदार शिवनाथ राय सहित सात आदमी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आवेदन में मृतका गुडि़यां देवी के पिता ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व राजेश कुमार राय से किया था. जिससे एक चार वर्ष का पुत्र भी हुआ है. इधर ससुराल के लोगों के द्वारा एक बाइक व भैंस की मांग दहेज के रूप में लगातार की जा रही है. वहीं नहीं देने पर शनिवार की रात सात माह की गर्भवती गूडि़या की हत्या कर दी गयी.
वहीं पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए मामले में पूर्व चौकिदार शिवनाथ राय को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य नामजद राकेश राय, मिथलेश राय, मुकेश राय, ललीता देवी आदि फरार हो गये है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की है.