खेत में मिला युवक का शव
तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के कवलपुर जिरात से पुलिस ने एक युवक का शव सोमवार को बरामद किया. शव की पहचान कवलपुर कान्हि टोला के बाबूलाल राम के पुत्र 28 वर्षीय सुभाष राम के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने सुभाष की गला दबा हत्या कर के शव को […]
तुरकौलिया : थाना क्षेत्र के कवलपुर जिरात से पुलिस ने एक युवक का शव सोमवार को बरामद किया. शव की पहचान कवलपुर कान्हि टोला के बाबूलाल राम के पुत्र 28 वर्षीय सुभाष राम के रूप में हुई है.
आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने सुभाष की गला दबा हत्या कर के शव को फेंक दिया है. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली.
वहीं अाक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मोतिहारी अरेराज पथ पर कवलपुर के समीप रख कर करीब एक घंटा जाम रखा. इस दौरान आवागमन बिलकुल ठप रहा.
यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जामकर्ताओं का कहना था कि पुलिस खोजी कुत्ता बुलाकर घटना की जांच करते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे. खोजी कुत्ता आने के बाद जाम समाप्त हुआ.
धान के खेत में मिला शव
घास काटने के लिए कुछ लोग सुबह में जा रहे थे कि देखा कि बाबूलाल महतो व रहीम मियां के खेत के बीच डरेर पर एक शव नंग अवस्था में पड़ा हुआ है. इसकी सूचना शीघ्र पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही सदर डीएसपी पंकज रावत व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार दास पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच शुरू किया.
पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो शव के पास एक लाल रंग जाघिया, एक जोड़ा हवाई चप्पल एक विछी (अंगूठी) व बाल में लगने वाला एक जूड़ा पड़ा हुआ था.
जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. घटना स्थल से बरामद समान का खोजी कुत्ता ने सूंघ घटना स्थल से मृतक के गांव के पास नदी के घाट तक दौड़ लगायी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.
घटना को लेकर तरह तरह की हो रही है चर्चा
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पेंटिंग के काम के अलावे शादी व्याह के गाड़ी सजाने एवं माड़ो लगाने का काम करता था.
वहीं सुमन आर्ट के नाम से चित्रकारी व साज-सज्जा में लिखने का काम करता था. किसी के साथ अदावती भी नहीं था. मृतक के पिता ने बताया कि जब रात में घर नहीं आया तो हम लोग समझे की गांव से बरात गयी है, उसी में चला गया होगा.